Asked By : Shikha ( Ynot App )
किस कवयित्री को आधुनिक युग की मीरा कहा जाता है ?
A) अमृता प्रीतम
B) सुभद्रा कुमारी चौहान
C) महादेवी वर्मा
D) सरोजिनी नायडू
-------------------------------------------------------------
Answered By : Priya (Top Voted)
Correct Answer: महादेवी वर्मा
महादेवी वर्मा को आधुनिक युग की मीरा इसलिए कहा जाता है क्योंकि-
1.भक्ति काल में जो स्थान कृष्ण भक्त मीरा को प्राप्त है, आधुनिक काल में वह स्थान महादेवी वर्मा को मिला है।
2.मीरा का प्रियतम सगुण, साकार गिरधर गोपाल है जिसके प्रति वे समर्पित रही, तो दूसरी ओर महादेवी के प्रियतम असीम निर्गुण निराकार (ब्रह्म) हैं और उसके प्रति वे समर्पित हैं।
3.महादेवी की रचनाओं में भी मीरा की तरह ही प्रेम और विरह देखने को मिलता है।
4. महादेवी अपने आप में एक जीवन गाथा हैं। महादेवी का प्रसिद्ध गीत, ‘मैं नीर भरी दुःख की बदली’ इस बात का परिचायक है कि उनका यह जीवन दर्शन है जो मीराबाई जैसा ही है।
No comments:
Post a Comment