Thursday, 2 May 2019

किस प्रस्ताव द्वारा लोक सभा के नियमित कम -काज को रोक कर तत्काल महत्वपूर्ण मामलो पर चर्चा कराइ जा सकती है

Asked By : Shilpi ( Ynot App )

प्रश्न काल के बाद, लोकसभा के किसी सदस्य द्वारा जनता के महत्व के किसी निश्चित विषय पर विचार-विमर्श हेतू कार्यकारी का ध्यान आकर्षण के लिए रखा गया प्रस्ताव क्या कहलाता है ?

1 ) विशेषाधिकार प्रस्ताव
2 ) ध्यान आकर्षण प्रस्ताव
3 ) स्थगन प्रस्ताव
4 ) अविश्वास प्रस्ताव

-------------------------------------------------------------
Answered By : Rakhi(Top Voted)

Correct Answer: ( 3 )  स्थगन प्रस्ताव

हमारी संसद के दोनों सदनों के नियमो में सार्वजनिक महत्व के मामले बिना देरी किये उठाने की कई व्यवस्था है , इनमे कार्य स्थगन प्रस्ताव भी है . इसके द्वारा लोक सभा के नियमित कम -काज को रोक कर तत्काल महत्वपूर्ण मामलो पर चर्चा कराइ जा सकती है .इसके अलावा कई और तरीके है ,जैसे की ध्यानाकर्षण ,आपातकालीन चर्चाएं , विशेष उल्लेख , प्रस्ताव (मोशन) ,संकल्प ,अविश्वास प्रस्ताव ,निंदा प्रस्ताव वगैरह .दिन में कितनी बार सदन स्थगित हो सकता है यह परिस्थितियों पर निर्भर करता है .

Ynot App : को जरूर डाउनलोड करें इसमें आप उसमें आपको GS सीखने में और तैयारी करने में बहुत मदद मिलेगी | यह बहुत best तरीके से डिजाइन किया गया

Ynot   : GS  सुधारें  सभी Goverment Exams   के लिए

No comments:

Post a Comment

Search Any topic , section , query