Thursday 16 May 2019

पहली पंचवर्षीय योजना का कार्य कॉल क्या था

Asked By : Shikha   ( Ynot App )

पहली पंचवर्षीय योजना का कार्य कल था-

(a) 1948-53
(b) 1950-55
(c) 1951-56
(d) 1954-59

-------------------------------------------------------------
Answered By : Priya (Top Voted)

Correct Answer:1951-56

पहली पंचवर्षीय योजना (1951-56):

इस योजना का मुख्य उद्देश्य अर्थव्यवस्था के संतुलित विकास की प्रक्रिया आरंभ करना था।

लोगो के जीवन स्तर को ऊंचा उठाना और इस योजना में कृषि को उच्च प्राथमिकता दी गई।

ह योजना सफल रही तथा इसने लक्ष्य से अधिक 3.6 विकाश दर को हासिल किया। इस योजना के दौरान राष्ट्रीय आय में 18% तथा प्रति व्यक्ति आय में 11% की कुल वृद्धि हुई।

भविष्य में औद्योगिक विकास के लिए कच्चे माल के उत्पादन को बढ़ाना।

मुद्रास्फीर्ति की दशा को जांचना।

आय और पूंजी में समानता लाना।

Ynot App : को जरूर डाउनलोड करें इसमें आप उसमें आपको GS सीखने में और तैयारी करने में बहुत मदद मिलेगी | यह बहुत best तरीके से डिजाइन किया गया

Ynot   : GS  सुधारें  सभी Goverment Exams   के लिए

No comments:

Post a Comment

Search Any topic , section , query