Wednesday, 15 May 2019

पृथ्‍वी की पपड़ी में सबसे ज्यादा पाया जाने वाला धातु कौनसा है

Asked By : Nisha  ( Ynot App )

पृथ्‍वी की पपड़ी में सबसे ज्यादा पाया जाने वाला धातु कौनसा है ?

Options:

1) जिंक
2) तांबा
3) एल्‍युमीनियम
4) लोहा

-------------------------------------------------------------
Answered By : Sidharth  (Top Voted)

Correct Answer: एल्‍युमीनियम

एलुमिनियम एक रासायनिक तत्व है जो धातुरूप में पाया जाता है। यह भूपर्पटी में सबसे अधिक मात्रा में पाई जाने वाली धातु है।

एलुमिनियम का एक प्रमुख अयस्क है - बॉक्साईट

यह मुख्य रूप से अलुमिनियम ऑक्साईड, आयरन आक्साईड तथा कुछ अन्य अशुद्धियों से मिलकर बना होता है।

Ynot App : को जरूर डाउनलोड करें इसमें आप उसमें आपको GS सीखने में और तैयारी करने में बहुत मदद मिलेगी | यह बहुत best तरीके से डिजाइन किया गया

No comments:

Post a Comment

Search Any topic , section , query