Monday, 13 May 2019

प्रकाश-संश्‍लेषण के दौरान उन्‍मुक्‍त ऑक्‍सीजन कहाँ से आती है

Asked By : Sikha  ( Ynot App )

प्रकाश-संश्‍लेषण के दौरान उन्‍मुक्‍त ऑक्‍सीजन कहाँ से आती है ?

Options:

1) पानी
2) कार्बन डाई-ऑक्‍साइड
3) ग्‍लूकोस
4) क्‍लोरोफिल

-------------------------------------------------------------
Answered By : Kishan
Correct Answer: पानी

इस मुक्त ऑक्सीजन का स्रोत जल के अणु है कार्बनडाइऑक्साइड के अणु नहीं। अभिक्रिया में सूर्य की विकिरण ऊर्जा का रूपान्तरण रासायनिक ऊर्जा में होता है। प्रकाश-संश्लेषण में पौधों द्वारा प्रति वर्ष लगभग १00 टेरावाट की सौर्य ऊर्जा को रासायनिक ऊर्जा के रूप में भोज्य पदार्थ के अणुओं में बाँध दिया जाता है।

Ynot App : को जरूर डाउनलोड करें इसमें आप उसमें आपको GS सीखने में और तैयारी करने में बहुत मदद मिलेगी | यह बहुत best तरीके से डिजाइन किया गया

Ynot   : GS  सुधारें  सभी Goverment Exams   के लिए

No comments:

Post a Comment

Search Any topic , section , query