Asked By : Niharika ( Ynot App )
T-20 खेल में तीन शतक लगाने वाले प्रथम अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ी है ?
A कॉलिन मुनरो
B केपलर वेसेल्स
C किरॉन पोलार्ड
D डेविड वार्नर
-------------------------------------------------------------
Answered By : Harshit (Top Voted)
Correct Answer: कॉलिन मुनरो
न्यूजीलैंड के टी20 स्पेशलिस्ट और ओपनर बल्लेबाज कॉलिन मुनरो ने वेस्टइंडीज के खिलाफ तीसरे टी20 मुकाबले में इतिहास रच दिया।
मुनरो ने माउंट मॉनगनुई में खेले मुकाबले में महज 47 गेंदों में शतक ठोक दिया। ये मुनरो के टी20 इंटरनेशनल करियर का तीसरा शतक है और वो दुनिया के पहले बल्लेबाज हैं जिसने टी20 इंटरनेशनल में तीन शतक जमाए हैं। कॉलिन मुनरो ने ब्रैंडन मैक्कलम, क्रिस गेल और रोहित शर्मा को पछाड़ दिया जिनके नाम टी20 इंटरनेशनल में 2-2 शतक हैं। यही नहीं कॉलिन मुनरो का माउंट मॉनगनुई के मैदान पर ये दूसरा टी20 शतक है। एक मैदान पर दो टी20 शतक लगाने वाले मुनरो इकलौते बल्लेबाज हैं।
Ynot App : को जरूर डाउनलोड करें इसमें आप उसमें आपको GS सीखने में और तैयारी करने में बहुत मदद मिलेगी | यह बहुत best तरीके से डिजाइन किया गया
No comments:
Post a Comment