CCTV का Business
CCTV अक्सर छोटे जिलों में या फिर इंस्टिट्यूट में अन्य जगहों में बहुत उपयोगी होती है और आजकल तो घरों में या जिनके पास कारें हैं जो बाहर पार्किंग करते हैं उनको भी इसकी बहुत आवश्यकता होती है ,
और उनको लगता है कि इसका सेटअप (setup) बहुत महंगा पड़ेगा इस कारण वह इसका यूज. नहीं करते पट पर आप इसे उन्हें बहुत सस्ता में अवेलेबल (available ) करा सकते जैसे मासिक फीस 200 से ₹300 के बीच में जिससे वह सीसीटीवी use करें और यह बहुत ही आसान होगा |
CCTV कैमरा दो प्रकार के होते हैं एक होते हैं आईपी (I.P) कैमरा , वही दूसरा डीवीआर (DVR) कैमरा
आईपी कैमरा (I.P - Camera) से राउटर (Router ) कनेक्ट होता है , वही जबकि दूसरी कैमरे से डी वी आर बॉक्स (D.V.R ) कनेक्ट होता है इससे आप टीवी वगैरह में देखते हैं
I.p Camera आईपी कैमरा का सेटअप कुछ इस प्रकार होता है
इस आईपी कैमरे (I.P Camera ) को आप बिना इंटरनेट के भी एक्सेस (access) कर सकते हैं बस आपको LAN वायर थोड़ी बड़ी करनी पड़ेगी
और राउटर आपको अपने घर में रखना होगा
आपको अपने लोकल ब्राउज़र में लोकल आईपी डालनी पड़ेगी और आपका कैमरा खुल जाएगा
अगर आप चाहें तो इसको इंटरनेट्स (internet ) की मदद से कहीं से भी एक्सेस (access) कर सकते हैं लेकिन उसके लिए आपको एक पब्लिक आईपी (public I.P) लेनी पड़ेगी और राउटर को लोकल आईपी (Local I.P) से रीडायरेक्ट (redirect) करना होगा |
लोकल आईपी (Local I. P ) से पब्लिक आईपी ( Public I.P) में रीडायरेक्ट कैसे करते हैं इसे आप आसानी से internet पर सर्च कर सकते हैं
और आप चाहे तो इस लिंक से भी देख सकते हैं
पब्लिक आईपी (public I.P) का price 2000 से 3000 सालाना (yearly) पड़ता है , पर उसके लिए आपको इंटरनेट लेना पड़ेगा उसका charge अलग से जोड़ सकते हैं |
कोई दूसरे प्रकार के कैमरा सिस्टम होते हैं उसमें डीवीआर(D.V.R) कैमरा सिस्टम कहते हैं , जो डीवीआर बॉक्स (D.V.R) से कनेक्ट होते हैं और डीवीआर बॉक्स टीवी ( T.V) या लैपटॉप से कनेक्ट होता है , यह कुछ सेटअप बॉक्स की तरह होता है |
इस सिस्टम में डीवीआर बॉक्स (DVR Box ) , हार्ड डिक्स (Hard -Disk ) लगती है अगर रिकॉर्डिंग (recording ) आपको करनी है , नहीं करनी है तो नहीं लगती |
याद रखें कि डीवीआर बॉक्स (DVR ) भी कई प्रकार के होते हैं 4 कैमरे , 6 कैमरे , 12 कैमरे आदि कनेक्ट करने के हिसाब से डीवीआर बॉक्स की शुरुआती कीमत 3000 से 5000 तक में पड़ जाते हैं -बिना हार्ड डिस्क के |
एक्स्ट्रा हार्ड डिस्क ( hard disk ) बाहर से लेंगे तो 2300 से 3000 के बीच में आपको मिल जाएगी जिसे आप आसानी से जोड़ सकते हैं |
कैमरा चाहे (I.P) आईपी हो , चाहे डीपीआर (DPR) हो - यह भी कई प्रकार के होते हैं
जैसे नाइट विजन कैमरा जो दिन और रात दोनों में देख सकें
बुलेट कैमरा जो पत्थर वगैरह से नहीं टूटे ,
इंसाइड कैमरा जो कमरों के घर में लगाए जाते हैं आदि