Tuesday, 18 February 2020

Girl status , Top girls status , best girl status



Girl status , Top girls status , best girl status

-------------------------------------------------

सुनो

अपनी तरह से चलाने लगोगे
यदि तुम मुझे
तो
एक कदम भी साथ नही चल पाऊंगी

यदि
चलने दोगे
मुझे अपनी तरह से
तो
जिंदगी भर साथ निभाऊंगी



-------------------------------------------------


सुन पगले,, हमेशा पूछता हैं ना मैं कौन हु,

मैं  वही हु  जो तुझ जैसे लड़को को घास  नहीं डालती "

-------------------------------------------------

कभी मांग कर देखो तुम्हारे लिए तो जान भी दे देंगे ,

हम दिलवालों की कदर दिलसे नहीं, हमारी जान से करते है
-------------------------------------------------

क्या कहें कुछ कहा नहीं जाता...........
दर्द मीठा है पर सहा नहीं जाता..............
मोहब्बत हो गई है तुमसे इस कदर...............
तुम्हें देखे बिना एक पल रहा नहीं जाता............😍

-------------------------------------------------

अगर बहु के कम दहेज लाने से आपकी नाम कट गई हो तो अपनी बेटी को दहेज में हेलीकॉप्टर देकर फिर से जुड़वा लें


-------------------------------------------------

ऐ इश्क़.. दिल की बात कहूँ तो बुरा तो नहीं मानोगे,
बड़ी राहत के दिन थे तेरी पहचान से पहले !!
-------------------------------------------------


*बीबी  ने मायके वालों का एक ग्रूप बना रखा है अगर  अपने पति से नाराज हो जाये, किसी बात पर गुस्सा करें, तो इसकी शिकायत वो ग्रुप पर करती है... !!!*

उसके बाद की प्रतिक्रिया -

*भाई :-* जिज्जी तुम चिंता नई करियो! ..तुमाओ भाई अबे जिंदा है! जीजा अगर अब डाटों तो हमऊ बताना!!!

*माँ :-* हाय राम हमाई फूल सी मोडी! ..जे कौन से लीचड से ब्याह दई हमने!!..

*बहने :-* जीजा तो हेई चंट! ..हमने तो पहले ही कई ती!!

*बाप:-*  तू घरे आ जा बेटी!.. वो लिआबे आय तो यही आडो कर दें हें!

*भतीजा:-*  तुम चिंता नई करियो बुआ। हें फूफा को अजाने दे, दो चार डंडे  लगवा दे हैं।

*सहेलियां-:* जे ई तो ,
बियाहे के बखत तो तुमने हमाई एक न सुनी....जे तो हमे भी खूब छेड़े था तुहार ब्याह में नेक दस्तूर के बखत।

_और अंत में कंही मायके आ ही ना जाये इसलिए_

*भाभी* :-  जे तो चलतों रहे जिज्जी निभानो तो पड़ेगो,
अब हम बी तो निभा रहे_
*तुमाए भय्या कोन से कम हैं  !!*

😃🤣🤣😂😂

-------------------------------------------------


Treat me like a game, & I’ll show u how it’s played.
-------------------------------------------------

Zindagi ke Safar mein * Bahut * si Mazbori hain ..
Par Jeene ke liye * Thoda * हस्ना जरुरी है…

-------------------------------------------------

इश्क़ हो मोहब्बत हो
         प्यार हो कि चाहत हो
हम तो हर समुंदर के
    दरमियाँ में निकलेंगे

-------------------------------------------------

     कभी कभी "गुस्सा",,,,
मुस्कुराहट से भी ज्यादा स्पेशल होता है,
,,
क्योंकि
    "स्माइल" तो सबके लिए होती है,,,
  मगर "गुस्सा" सिर्फ उसके लिए होता है,,,,
  जिसे हम कभी "खोना" नहीं चाहते.

-------------------------------------------------

निखरती  है मुसीबतों  से ही
  शख्सियत_यारों
जो चट्टान  से ही ना उलझे  वो झरना किस काम_का ।
-------------------------------------------------

_हुनर सबका  अलग_होता है दोस्तों,
किसी  का छिप_जाता  है तो किसी का  छप_जाता है..!

-------------------------------------------------

उन_चीजों_के_बारे_में
  समय_बर्बाद_मत_करो
     जिनको_आप_कभी_भी
        बदल_ही_नहीं_सकते
-------------------------------------------------
       

नम्रता से बात करना
  हर एक का  आदर करना
        शुक्रिया अदा करना
                  और
            माफी मॉगना
     ये गुण जिसके पास हैं
               *वो सदा
         सबके करीब औऱ
  सबके लिये  खास है

 -------------------------------------------------

गम न कर हम तेरी राह में नहीं आयेगे,
अगर आह भी गए तो तुझसे नज़रे नही मिलायेगे,
जब होगा तुझे अपनी गलती का एहसास,
तब तक हम किसी और के हो जायेंगे....

-------------------------------------------------


पत्थर जैसी बदनाम हू अपने शहर में
क्योंकि
शीशा कहीं भी टूटे नाम मेरा ही आता है ।।।
-------------------------------------------------

इल्म-ओ-अदब के
     सारे खजाने गुजर गए,
क्या खूब थे वो लोग पुराने गुजर गए,
बाकी है बस जमीं पे
      आदमी की भीड़,
इंसान को मरे हुए तो
     ज़माने गुजर गए।

-------------------------------------------------

फितरत सोच और हालात
     में फर्क है वरना,
इन्सान कैसा भी हो दिल का बुरा नहीं होता।

-------------------------------------------------

Download ynot : to get more girl status , more express your status



No comments:

Post a Comment

Search Any topic , section , query