Monday 31 August 2020

Nehru -Aiims hidden history , नेहरू के बनवाए AIIMS अस्पताल - not true -hidden history

  नेहरू के बनवाए AIIMS अस्पताल - not true -hidden history


आजकल जब भी अमित शाह या भाजपा का कोई बड़ा नेता 

एम्स में भर्ती होता है तब कांग्रेसी यह तंज जरूर करते हैं कि

 नेहरू के बनवाए अस्पताल में भर्ती हुए

जबकि सच्चाई कुछ और है...

एम्स की स्थापना में नेहरू का कोई भी योगदान नहीं था 

(AIIMs)एम्स राजकुमारी अमृत कौर अहलूवालिया ने बनवाई थी

 जो कपूरथला राज परिवार से थी I

राजकुमारी अमृत कौर लंदन में पढ़ाई के दौरान ही ईसाई

 मिशनरियों के संपर्क में आने से कैथोलिक बन गई थी और

 जलियांवाला बाग हत्याकांड में इनके मन में अंग्रेजों के प्रति 

नफरत हुई और यह देश की आजादी की लड़ाई से जुड़ गई और 

यह 17 सालों तक महात्मा गांधी की निजी सचिव थी I

देश की आजादी के बाद यह भारत की पहली स्वास्थ्य मंत्री 

बनी थी इन्होंने जब नेहरू के सामने एक ऐसा हॉस्पिटल 

बनाने का प्रस्ताव रखा जो बेहद बेजोड़ हो तब नेहरू ने फंड 

की कमी का हवाला देकर मना कर दिया I

क्योंकि राजकुमारी अमृत कौर ईसाई मिशनरियों से जुड़ी थी और 

खुद कैथोलिक थी  और लंदन जर्मनी और ऑस्ट्रिया में रही थी 

इसलिए वह लंदन जर्मनी ऑस्ट्रिया न्यूजीलैंड अमेरिका और कनाडा जैसे 

देशों से फंडिंग का इंतजाम किया  I इतना ही नहीं उन्होंने अपनी 

100 एकड़ पैतृक जमीन भी बेच दी और इस तरह एम्स का निर्माण हुआ I

बाद में उन्होंने अपना मनाली और शिमला का आलीशान बंगला भी

 एम्स को दान कर दिया ताकि एम्स में काम करने वाले डॉक्टर और

 नर्स छुट्टियां मनाने के लिए वहां रुक सकेI



और भी hidden history के लिए Ynot App को जरूर डाउनलोड करे


Ynot App  ऐप में आपको और भी topics मिलेंगे |


https://play.google.com/store/apps/details?id=com.exam.exampractice


No comments:

Post a Comment

Search Any topic , section , query