Sunday, 8 March 2020

Road Side Different Business idea छोटे रेस्टोरेंट्स या कॉर्नर के बिजनेस आइडिया



Road Side Different Business idea

छोटे  रेस्टोरेंट्स या कॉर्नर के बिजनेस आइडिया

New chatpata. masala business idea

--------------------

टेस्टी मसाला भेल (Tasty Masala Bhel)
य कैथा  का चटपटा

कैथा को इंग्लिश में बूुड एप्पल (wood apple)  कहा जाता है |

इसकी खास बात है कि एक तो यह कुदरती है दूसरा पकने के बाद ही टेस्टी होता है और स्कोर और चटपटा बनाकर और टेस्टी बनाया जाता है | यह पेट के लिए फायदे दार होता है |

इसलिए अक्सर जो लोग कंपनियों में काम करते हैं  , वह अगर इसे खाएं , तो उनके पेट की प्रॉब्लम कम   हो कम हो सकती है |




अगर आप उनको यह बताएं तो वह अवश्य इसे रोज खाएंगे |

जो लोग ऑफिस में बैठकर या कंप्यूटर वगैरह में काम करते हैं , उनको हमेशा पेट से उलझन रहती है




इस वीडियो में देख सकते आप कैसे इसको बनाया गया

------------------------------------------
पिज्जा कुल्चा (Pizza Kulcha) या पंजाबी कुल्चा भी कह सकते हैं इंग्लिश में  स्टफ्ड कुल्चा (Stuffed kulcha)

कुलचे तो सभी खाते हैं जो की  हर जगह मिल जाते हैं पर एक उससे भी छोटा होता पिज्जा कुल्चा जो अंदर भरा जाता है | यह बहुत ज्यादा लोकप्रिय हो सकता है | मेरा मानना है क्योंकि यह मसाला अंदर होता है और ज्यादा चटपटा बनाया जा सकता है |

और यह एक कम प्राइस पर भी दे सकते हैं कोई अधिक खाना चाहे तो आज अधिक दे सकते हैं - जिससे लोग इसको ज्यादा खाना पसंद करते हैं |

बच्चों के लिए बहुत फेवरेट हो सकता है


pizza kulcha



आप इस वीडियो में भी देख सकते हैं



-------------

Egg Rice  - यग राइस

यह बहुत ज्यादा लोग खाते हैं क्योंकि खाने में बहुत टेस्टी होता है और ज्यादा से ज्यादा आसानी से लंच के वक्त या ब्रेकफास्ट के वक्त खा सकते हैं  |

यह बहुत ज्यादा पॉपुलर है अगर आप इसका काम स्टार्ट करते हैं और लोगों को धीरे-धीरे पता चलता है तो इसकी पापुलैरिटी बहुत तेजी से आगे बढ़ेगी |

पराठे वगैरह से यह ज्यादा लोग इसे खाना पसंद करता है |






Egg RICE ( यग राइस ) बनाने का तरीका इस लिंक में दिया हुआ





आप इसे वीडियो में भी देख सकते

---------------------------



Egg  Noodles
यज्ञ नूडल

जो लोग नूडल्स खाते हैं हो नूडल्स में कई सारी वैरायटी पसंद करते हैं - जैसे यज्ञ नूडल्स (egg noodles ) , चिकन नूडल्स (chicken noodles ) आदि |
आप नूडल्स के साथ-साथ उनको यह सब भी सर्व कर सकते हैं   , इसके अलावा चीज नूडल्स भी डिमांड में रहती है



अधिक जानकारी के लिए आप इस वीडियो में देख सकते हैं





-----------------------------



Chicken Noodle
चिकन नूडल्स




---------------------------------
Masala - Dossa
मसाला डोसा


डोसा अक्सर लोग शाम में , रात में खाना बहुत पसंद करते हैं - हालांकि दिन में थोड़ा कम करते हैं |

पर जहां लोग घूमने आते हैं वहां यह बहुत लोकप्रिय होता है | डोसा बनाना आपको अच्छे से आना चाहिए सांभर वगैरह का टेस्ट आदि काफी निर्भर करता है पर यह सबके लिए सुपरहिट होता है |

मसाला डोसा बनाने का लिंक स्मार्ट तरीके से  एक-एक करके स्टेप में बताया गया है |


और अधिक जानकारी के लिए वीडियो भी देख सकते

----------------------------------------

Sooji Appam ( सूजी अप्पम )

यह सूजी अप्पम  -  सूजी से बनता है , यह भी एक अलग प्रकार का टेस्ट है | इसको भी आप ट्राई कर सकते हो | हालांकि इसके बारे में ज्यादा लोग परिचित नॉर्थ में कम है यह भी बहुत टेस्टी होता है |




अधिक जानकारी के लिए आप यह वीडियो देख सकते हैं |



---------------------
Poha
पोहा


साउथ में तो यह बहुत कॉमन है पर आजकल नॉर्थ में भी यह बहुत कॉमन होता जा रहा है |

अब यह सुबह का बहुत आसान नाश्ता बन गया है | लोग पोहा वगैरह खाना काफी पसंद करते हैं

इसको भी आप एक नाश्ते की तरह सुपर फास्ट ब्रेकफास्ट बना कर लोगों को दे सकते हैं क्योंकि हल्का भी होता है खाने में और टेस्टी भी |

पोहा बनाने की विधि इस लिंक में दी गई है |


-------------------------

Aloe Vera juice
एलोवेरा जूस

आजकल fast-forward लाइफ में लोग अपने स्किन पर मॉइश्चर पर बहुत अधिक ध्यान देते हैं और पुराने जूस की बजाए - वह नए  विकल्प ढूंढते हैं |

एलोवेरा का जूस एक बहुत अच्छा विकल्प हो सकता है ऐसे लोगों के लिए |

इस पर भी आप ट्राई कर सकते हैं क्योंकि यह पूरा कुदरती होता है और साथ ही इसको और मजेदार टेस्ट में बनाया जा सकता है |


और अधिक जानकारी के लिए आप इस वीडियो में भी देख सकते हो





-------------------------------




Road Side Lunch
सड़क के किनारे भरपेट खाना

यह भी बहुत अच्छा तरीका है लोगों का अच्छा खाना देने का |

आजकल ऑफिस से लोग बाहर आते हैं और वह यहां से ऐसी जगह से खाना पसंद करते हैं , पर शर्त यह कि खाना देने का तरीका बेहतर साफ सुथरा होना चाहिए ,

आप खाने को गाड़ी मैं लेकर आइए है ,  साथी ही अच्छा सा कोई टेबल जिस पर खाया जा सके और बस खाना खिलाइए 2 घंटे के अंदर वापस चले जाइए |  
जगह साफ-सुथरी रखिए ,  कस्टमर इसमें आपके रेगुलर होंगे यानी जो एक बार खाएगा वह रोज इसी समय पर दोबारा खाने आएगा |  तो आपको यह ध्यान रखना होगा कि रोज कितने कस्टमर बढ़ रहे हैं कितना अधिक खाना लाना है प्रतिदिन |

शुरुआत मैं थोड़े खाने से स्टार्ट कर सकते है |





-------------------------------------


फाफड़ा (Fafda)

गुजरात में तो बहुत फेमस है , पर यह नॉर्थ में भी और साउथ में भी लोग पसंद करते हैं आप इसको भी स्टार्ट कर सकते हैं |


फाफड़ा के बारे में और जानने के लिए वीडियो को देख सकते हैं

आप हावड़ा बनाने के लिए इस लिंक पर देख सकते हैं
जानकारी के लिए वीडियो देखें



-------------------------------------

ढोकला (Dokla)

ढोकला का कोई जवाब चाहे वह पार्टी हो , चाहे वह मीटिंग या फिर ऑर्डर करके घर पर मंगाना हो |

इसका कोई मुकाबला नहीं , यह एक बड़े लेवल पर काम करने वाला बिजनेस बन सकता है |

हालांकि शुरुआती में  कस्टमर्स को पहचानना और टेस्ट से अवगत कराना होगा |




ढोकला बनाने के तरीके आप इस लिंक पर देख सकते हैं


अधिक जानकारी के लिए वीडियो भी दे सकते

--------------------------------------------

Pure Veg Plate
प्योर वेज प्लेट

यह छोटे ढाबे जो कॉर्नर होते हैं , जो साथ ही साथ बनाते हैं और खिलाते जाते हैं |

हालांकि इस तरह का काम बड़े शहरों में जगह की कमी से काफी दिक्कत होती है  | पर फिर भी अगर जगह हो , लोकेशन हो , जैसे कि बस स्टॉप्स के आसपास , मेट्रो स्टेशंस के आसपास ,   किसी टूरिस्ट प्लेस के आसपास जहां शरणार्थी आते हो आदि |

वह लोग ऐसी जगह पर खाना ज्यादा पसंद करते है |


अब इस वीडियो में भी देखकर थोड़ा आईडिया ले सकते हैं |


------------------------------------



Momos
मोमोस

मेट्रो आज पास मोमोज खाने की तो भीड़ लग जाती है क्योंकि अक्सर लोग जब ऑफिस से लौटते हैं उन्हें बहुत तेज भूख लगती है , तो  वह सबसे सही मोमोसरोल खाना ज्यादा पसंद करते हैं |

और जब लोग कहीं बाजार वगैरा घूमने निकलते हैं तो भी उन्हें घूमने से भूख लग जाती है , वहां पर भी रोल मोमोज खाने को पसंद करते हैं |

मोमोस  लोगों के बीच  बहुत सक्सेस  है |
जब लोग ऑफिस वगैरह के बाद - शाम को चाय पीने वगैरह निकलते हैं  , तो भी वह मोमोज खाना पसंद करते हैं और वहां पर वह ज्यादा खाना पसंद करते है |

यह हमेशा से सक्सेसफुल है हालांकि शुरू में कस्टमर को आकर्षित करने के लिए - आपको थोड़ा सा अच्छे कैनोपी या पोस्टर्स  वगैरा लगाने पड़ेंगे |

जगह साफ होनी चाहिए तभी लोग.  वहां से मोमोस     लेना पसंद करते है |



Banane ki recipe isme di gyee hai

इंग्लिश में

हिंदी में


----------------------------------------


Boil  Egg उबले अंडे

अक्सर लोग दौड़ कर आते हैं , य जिम कर कर आते हैं   , उबले हुए अंडे खाना ज्यादा पसंद करते हैं |

साथ ही कुछ लोग तो प्रतिदिन खाना पसंद करते हैं जैसे कि कुछ लोग शराब वगैरह के साथ आदि |

अगर आपके पास पैसे कम है - तो आप एक छोटे  से शाम के समय अंडे बेचकर अपनी शुरुआत कर  सकते हैं |


जब भी लोग दौड़ कर आते हैं , जिम कर के आते हैं आदि अंडे खाना पसंद करते हैं - या फिर लोग ऑफिस से आते हैं और  भूख लगती है तो वह भी अंडे खाना पसंद करता है |

स्कूल और कॉलेज में जाने वाले छात्र अक्सर ट्यूशंस में आने के बाद या स्कूल से आने के बाद भी वो अंडा खाना पसंद करते हैं क्योंकि उनको लगता है कि उनका मानसिक संतुलन बना रहेगा | यानी प्रोटीन आदि की कमी पूरी होती रहेगी |



       


--------------------------------------

लिट्टी चोखा
Lithi Choka


लिट्टी चोखा - नौजवान ज्यादा खाना पसंद करते हैं क्योंकि इसके तेल नहीं लगता |

वह हमेशा देखते हैं कि  किसमें तेल है और किस में तेल नहीं है |

दूसरा यह चटपटा भी होता है और उसे कम तीखा बनाया जाए तो बहुत अच्छा होता है

बहुत से लोग सुबह नाश्ते के बगैर निकलते हैं उनके लिए यह पराठे से भी अच्छा ऑप्शन है |

बस जगह आपकी थोड़ी साफ-सुथरी होनी चाहिए  , देने का तरीका आपको थोड़ा साफ सुथरा होना चाहिए ,  गंदगी बहुत कम होनी चाहिए और हो सके तो खड़े होने की सही जगह होनी चाहिए | साथ ही पानी पीने के भी इंतजाम होना चाहिए |


लिट्टी चोखा बनाने की विधि इस लिंक पर आप देख सकते हैं



------------------------------------

Maggi - मैगी

दोस्त अक्सर बच्चे कॉलेज से पास होकर आते हैं उनको मैगी की बहुत लत लगी होती है | वह अक्सर मैगी मसाला , मैगी में अलग-अलग तरह के विशेष  जैसे वेज मैगी , चीज मैगी  , अंडा मैगी  , चिकन मैगी  आदि खाना पसंद करते हैं और यह जल्दी बनती है |

मैगी के साथ साथ आप मैक्रोनी आदि भी रह सकते हैं |

यह भी एक छोटा सा काम है छोटी सी जगह पर सेट कर सकते हैं |

आपको ध्यान रखना है कि जो आप खिलाने का जो तरीका है वह आपको अच्छे प्लेट्स और अच्छी तरीके से देना होगा |


इस पर तो चाहे आप और भी रिसर्च कर सकते कि कौन-कौन से अच्छी प्लेट है  |


अलग अलग तरीके से मैगी बनाने के तरीके इस लिंक में दिए गए


-----------------------------------------

दही भल्ले  कॉर्नर वह चाट कॉर्नर
Dahi  Walle Corner and Chat Corner ( दही चाट )


दही बल्ले और चाट के कॉर्नर बहुत मशहूर होते हैं  | जहां लोग दूर-दूर से आते है -  पर बहुत ऐसे कार्नर भी होते हैं - जहां इनको ढंग से नहीं बनाया जाता |

इसको बनाने की विधि आपको बहुत बेहतरीन आनी चाहिए और इसमें कस्टमर दूर-दूर तक आपके बारे में बात करेगा |

ऑफिसों की पार्टियों में भी छोटी छोटी बच्चों की पार्टियों में भी इसके आर्डर आ सकते हैं |




दही भल्ले के साथ-साथ आप दही चाट वगैरह भी दे सकते हैं |


दही दही चाट बनाने की विधि इसमें दी गई है




ऐसे कॉनर्स के ऑर्डर ऑनलाइन भी आते हैं और अगर आपके पास पैसों की कमी हो या किसी चीज की कमी हो या टीम की कमी हो - आप हमें बता सकते हैं

हम आपको ऑनलाइन तरीका बताएंगे - इसमें आप अपना काम कर सकते हो -  इसकी कोई फीस वगैरह नहीं होगी |


-------------------------------------

Golgappe
गोलगप्पे

इनका तो कोई मुकाबला नही

कमी तो बस होती खिलाने वाले के तरीके में होती है , नहीं तो इसे लोग रोज खाना पसंद करते हैं

खिलाने वाले आजकल आलू मटर जो अच्छे से नहीं भरते इसे कस्टमर छूट जाता है |

इसके अलावा गोलगप्पे में कई तरह के टेस्ट वाले पानी भी लोग चखना पसंद करते हैं और यह इसे बहुत मजेदार बना देता है |

कभी-कभी लोग जिंजर वाला पानी , अदरक वाला पानी , चटपटा पानी आदि गोलगप्पे के साथ  पसंद करते है |




पानी पुरी बनाने की विधि आप इस लिंक में देख सकते हैं |

पानीपुरी की डिफरेंट फ्लेवर




----------------------------------------

इटली सांभर
Idli Sambar

इटली सांभर भी बहुत अच्छा फास्ट फूड अक्सर डोसा बेचने वाले इसको साथ में बेचते हैं पर आप चाहे तो उसको अलग ही भेज सकते हो | जिससे आप का काम स्टार्ट करना थोड़ा आसान होगा |



फिर धीरे-धीरे आप अपने को बड़ा बना सकते है |



आप इटली सांभर बनाना इस लिंक से सीख सकते हैं




-----------------------------------------

साउथ में vada corner



वडा कॉर्नर अगर यह बहुत अच्छा कॉर्नर है जिधर भी खोलो उसमें सिर्फ वडा ही वडा हो |


यह कॉर्नर बहुत जल्दी स्नेक (snack corner ) के रूप में बहुत ज्यादा फेमस हो सकता है |

अक्सर हम लोग ऑफिस से आया करते थे तो हम एक वडा कॉर्नर दिखा करता था   - जिसमें सिर्फ वडा मिलता था और हम लोग वहां पर हम बहुत खाते थे |

हम देखते थे वहां उसकी लोकप्रियता बढ़ती ही जा रही थी |



---------------------------------------------

पराठे कॉर्नर
Paratha Corner




पराठा कॉर्नर ऑफ खोल सकते हैं किसके साथ आप के बैठने की जगह जहां धूप वगैरह ना हो आदि सारा इंतजाम होना जरूरी है अगर आपके पास लागत है तो आप कर सकते है |

बस याद रहे पराठा बनाते वक्त पराठे का साइज बड़ा रखें और चटनी में भी वैरायटी हो - जिससे ग्राहक आपका रेगुलर बना है |



पराठे खाने की जगह होनी जरूरी है

आप चाहे तो थोड़े कम जगह पर शुरू कर सकते हैं एक टेबल वगैरह से |

अगर आप रियाऐसी इलाके पर खोलते हैं ,  तो लोगों के घरों से भी आर्डर आ सकते हैं हालांकि रहने वाले लोग वहां पर बाहरी होने जरूरी है |
. आपके पास अगर और भी बेहतर तरीका हो पराठे की बिजनेस को चलाने का ,  तो आप अपने तरीके से भी सोच सकते हैं |


------------------------------------------


छोटी पूरी और चटपटी सब्जी (आलू छोले की )




इसमें पूरी छोले अलग तरह की होती है शायद थोड़ी दाल वगैरह साथ मिला होता है उसमें लोग इसे ज्यादा पसंद करते हैं |

यह पूरी थोड़ी क्रिस्पी होती है |

नॉर्मल पूरी जो अक्सर दी जाती है वह कम पसंद करते है |



----------------
Egg Paratha
अंडा पराठा कॉर्नर


अगर आप सिर्फ अंडा पराठा कॉर्नर खोलते हैं -  सिर्फ और सिर्फ अंडा पराठा |

तो भी आप काफी अच्छा काम कर सकते हैं  |

वैसे तो अंडा पराठा खाने वाले लोगों की संख्या नॉर्मल पराठा खाने वालों से ज्यादा होती है |

आपको सिर्फ अंडा पराठा कॉर्नर ही खोलना चाहिए क्योंकि इसका जो ऑडियंस होता है  - वह इसके लिए आएगा कि आप सिर्फ और सिर्फ अंडा पराठा देते हैं थोड़ा माइंडसेट का फर्क पड़ता है |





अंडा पराठा और उसके जुड़ी हुई बेहतरीन चटनियां वह भी आप देख सकते हैं |






Wednesday, 4 March 2020

How to know whether you going to success or not कैसे आप जाने कि आप सक्सेसफुल होंगे

कैसे आप जाने कि आप सक्सेसफुल (Successfull)  होंगे कि नहीं |

How to know whether you going to success or not




अब जो भी काम कर रहे हैं उसमें आपको सफलता मिलेगी भी कि नहीं |

कोई भी नया काम शुरू होने से पहले आपको यह हमेशा डाउट (Doubt)  होगा कि काम बनेगा कि नहीं और यह स्वभाविक है |

जैसे हम एंट्रेंस (Enterance ) की तैयारी करते हैं और हम जानना चाहते हैं कि सिलेक्शन (selection ) होगा कि नही |


या जब आप बिजनेस (Business) शुरू करते हैं , तो आप जानना चाहते हैं कि कुछ बनेगा भी कि नहीं - कि सालों साल बर्बाद होते रहेंगे या फिर आखिर में नौकरी कहीं ना  पकड़नी पड़े |

किसी भी काम को शुरू करने में बहुत एनर्जी (energy ) लगेगी ,  इमोशंस (emotions ) लगेंगे - तो हमें हमेशा लगता है कि काश पहले से पता चल जाए कि सक्सेस (success) होगा कि नहीं ताकि उसी के हिसाब से energy waste  की जाए |


देखिए इस दुनिया में गारंटी किसी की भी नहीं है
जैसे शेर शिकार करने के लिए निकलेगा तो वह शिकार कर ही पाएगा |



एक बहुत तेज दौड़ने वाले को भी अगले दौड़ में जरूर जीत जाएगा इसकी कोई गारंटी नहीं है |

हम सफल होंगे या फेल होंगे इस चीज को समझते हैं एक क्रिकेट मैच (cricket match ) से |

मानो कि मैच इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच में है -
शुरुआती में दोनों की जीतने की प्रोबेबिलिटी 50% - 50% की है |

जैसे ही  टॉष होता है - तो  किसी एक टीम की जीतने की प्रोबेबिलिटी में थोड़ा इजाफा हो जाता है |

जैसी ही पहले विकेट गिरता है ,  तो दूसरी टीम की जीतने की प्रोबेबिलिटी में इजाफा हो जाता है    |



इसी प्रकार मैच के प्रत्येक बोल में  , प्रत्येक रन में , हर विकेट में ,   प्रोबेबिलिटी   का उतार-चढ़ाव होता रहता है |


हालांकि मैच अगर भारत और कीनिया के बीच में हो तो जहां पर भारत की जीतने की प्रवृत्ति ज्यादा होती है -|


वहीं कीनिया की जीतने की प्रोबेबिलिटी बहुत कम इसलिए कीनिया को अपनी जीतने के लिए बहुत ज्यादा मेहनत करनी पड़ेगी |


उनको प्रत्येक बोल मे रन और प्रत्येक विकेट लेने में अधिक ताकत लगानी पड़ेगी |


पर यह नहीं है कि कीनिया में जीत नहीं सकता हालांकि जीतने की प्रोबेबिलिटी थोड़ी कम होती होगी ,  यह निर्भर टीम की छमता और मेहनत पर करता है |

हालांकि अगर आप यह राय लोगों से लेंगे तो कोई इसे 0% कहेगा तो कोई इसे 100% कहेगा - जबकि गेम पूरा प्रत्येक बॉल पर निर्भर करता है |


प्रत्येक बॉल पर कितने रन बने ;  कितने विकेट मिली ,  कितनी मेहनत लगी , कितने रन बचाए , किस तरह से आपने उस बोल को सामना (face)  किया , आदि इन सब बातों पर निर्भर करता है ,

अगर इन्हीं सब को जोड़ के देखे तो  - अंत में आपकी जीतने की क्षमता बढ़ जाएगी  - अगर आपने हर बॉल पर ताकत लगाई हो |

वहीं अगर आप शुरू से हार मान ले तो आप प्रत्येक बोल पर उस तरह से मेहनत नहीं करेंगे - अधिक जान नहीं लगाएंगे तो आप हार जाएंगे |



इसलिए सफल और असफल लगातार प्रयत्न पर और उसके रिजल्ट पर निर्भर करता है , शुरू से ही कोई चीज सफल नहीं होती और शुरू से ही कोई चीज असफल नहीं होती |




Sunday, 1 March 2020

bachpan -Small kids mathmetics toys - startup idea -बचपन जैसे छोटे बच्चों के खिलौने बिजनेस आइडिया

bachpan  बचपन जैसे छोटे बच्चों की स्कूल के लिए आधुनिक खिलौने जिनसे उनका मानसिक विकास हो सके और यह आपके टाइम पर बहुत लोकप्रिय हैं

छोटे बच्चों की स्कूल जिसे बचपन भी कहते हैं आदि को किस से किस तरह से डिजाइन करें और खोलने से पहले क्या क्या हम कर सकते हैं |

यदि आप कोई छोटा सा किड्स स्कूल खोलते हैं जो कि अधिकतर गांव छोटे शहरों में ज्यादा successfull  है उसमें नीचे दी गई कुछ इंजीनियरिंग के काम बच्चों को जो मानसिक रूप से मजबूत बनाएं उनको शामिल करें तथा कुछ ऐसे काम जो उनको अच्छा लगे उनको शामिल करें  |


और ए छोटे काम आप घर में भी बना सकते हैं  , थोड़ी finising  के लिए आपको मेहनत करनी पड़ सकती है |

और यह एक बहुत अच्छा काम है जिसमें आप अपने हिसाब से चीजें जोड़ सकते हैं  , इस पर आपको मार्केट पर निर्भर रहने की जरूरत नहीं है



लकड़ी और काटने की अवजार  बहुत आसानी से कम रेट पर भी मिल सकते हैं |

थोड़ा निवेश करके 2000 से 3000 का निवेश करके आपको काम हो जाएगा  |

प्लाई    सस्ती होती है , लकड़ियों की होती है जिसमें सारे खिलौने बना सकते हैं


काटने वाली मशीन से 2000- 3000 के बीच में उपलब्ध हो जाती है  आप चाहे तो शुरुआती में कुछ छोटे दुकानदार जो लकड़ी का काम करते हैं  उनसे कुछ बनवाएं अपने डिजाइन को देखें वह आपको देंगे उससे अब को शुरुआती खर्च और बच सकता है

यह सिर्फ शुरुआत में आपको इस तरह से होगा पर इससे बहुत अन्य तरीके भी उत्पन्न होने लगेंगे जिनसे आप एक और नए तरह का व्यापार खड़ा कर सकते हैं




यह छोटी सी गाड़ी 1 साल  से लेकर - 2 साल के बच्चे के लिए use होती है , और यह आसानी से बन सकती है |

जैसे कि देखा गया है छोटे शहरों हो चाहे वह हो बड़े शहर - लोग हमेशा निवेश बच्चों पर करते हैं

अगर उनके बच्चे के लिए कोई भी चीज उपयोगी होगी वह उसको जरूर खरीदेंगे

इससे आपको यह फायदा होगा कि आप जो भी बनाएंगे वह मार्केट में बिकेगा जरूर -अगर बच्चों से जुड़ा हुआ है तो



यह छोटी गाड़ी होती है अक्सर छोटे से बच्चों को बहुत पसंद होता है कि उन्हें कोई खींचे बैठा कर

इस तरह की गाड़ी एक आम लोगों को भी   बेची सकती है - इसमें चाहे तो आप पहले भी लकड़ी के लगा सकते हैं और यह 1 साल से 3 साल के बच्चे से बहुत पसंद करते हैं क्योंकि कोई उन्हें खींचे तो उन्हें मजा आता है  |


यह साइकिल से ज्यादा उपयोगी होती है






यह बोल और यह छोटे से बोतल की आकार खिलौनों को भी बच्चे बहुत पसंद करते हैं और यह भी आसानी से बनाया जा सकता है |


लकड़ी की रेलगाड़ी उसको कई भागों में बनाया जाता है , इसे बच्चे जोड़ते हैं और इसके डिब्बों में आकार के हिसाब से छोटे-छोटे मान रखते हैं इसी तरह से आप भी बना सकते हैं अपने अनुसार - बैलगाड़ी ,  घोड़ा गाड़ी को जोड़ना आदि |





यह Chair hai - जिसको कई भाषा कई भागों में बनाया गया है इसको जोड़ा जा सकता है इसे बच्चे हमेशा जोगना बनाना आदित्य उनका मानसिक विकास भी होता है |







यह जोमेट्री मैं अभी सिखाने के लिए बनाए जाते हैं यह गणित आदि इतने के लिए बनाए जाते हैं
इस तरह के खिलौने चाहिए बच्चे आसानी से मैथ में इंटरेस्ट रखते हैं और वह उसके प्रति काफी आकर्षित होते हैं |







इसी तरह से ऑलवेज उन्होंने हो सकते हैं अपने एरिया के हिसाब से आप बना सकते हैं जैसे कि इस बच्ची की तस्वीर में आपको दिख रहा है और यह छोटे जारोज के लिए बहुत बड़ा बेकार है उसका बड़ा बाजार भी है छोटा बाजार हम लोग हमेशा याद रखे बच्चों पर ही निवेश करते हैं इसलिए ही है मार्केट में आसानी से सेल ( sell )   कर सकते हैं |



इस तरह की चीजों को भेजने में हम भी आपकी मदद करेंगे अगर इवन आपको तरीके बताएंगे जो कि आपका बाजार बड़े आप हमें निशुल्क छोड़कर मैसेज कर सकते हैं







Saturday, 29 February 2020

CCTV का Business. - small business idea - बिजनेस आइडिया




CCTV  का Business

CCTV अक्सर छोटे जिलों में या फिर इंस्टिट्यूट में अन्य जगहों में बहुत उपयोगी होती है और आजकल तो घरों में या जिनके पास कारें हैं जो बाहर पार्किंग करते हैं उनको भी इसकी बहुत आवश्यकता होती है ,

और उनको लगता है कि इसका सेटअप (setup) बहुत महंगा पड़ेगा इस कारण वह इसका यूज.  नहीं करते पट पर आप इसे उन्हें बहुत सस्ता में अवेलेबल (available ) करा सकते जैसे मासिक फीस 200 से ₹300 के बीच में जिससे वह सीसीटीवी  use करें और यह बहुत ही आसान होगा |



CCTV कैमरा दो प्रकार के होते हैं एक होते हैं आईपी (I.P)  कैमरा , वही दूसरा डीवीआर (DVR)  कैमरा

आईपी कैमरा (I.P - Camera)  से राउटर  (Router ) कनेक्ट होता है , वही जबकि दूसरी कैमरे से डी वी आर बॉक्स  (D.V.R ) कनेक्ट होता है इससे आप टीवी वगैरह में देखते हैं



I.p Camera आईपी कैमरा का सेटअप कुछ इस प्रकार होता है




इस आईपी कैमरे (I.P Camera ) को आप बिना इंटरनेट के भी एक्सेस (access) कर सकते हैं बस आपको LAN  वायर थोड़ी बड़ी करनी पड़ेगी

और राउटर आपको अपने घर में रखना होगा

आपको अपने लोकल ब्राउज़र में लोकल आईपी डालनी पड़ेगी और आपका कैमरा खुल जाएगा



अगर आप चाहें तो इसको इंटरनेट्स (internet ) की मदद से कहीं से भी एक्सेस (access)  कर सकते हैं लेकिन उसके लिए आपको एक पब्लिक आईपी (public I.P) लेनी पड़ेगी और राउटर को लोकल आईपी (Local I.P) से रीडायरेक्ट (redirect) करना होगा |


लोकल आईपी (Local I. P ) से पब्लिक आईपी ( Public I.P)  में रीडायरेक्ट कैसे करते हैं इसे आप आसानी से internet पर सर्च कर सकते हैं

और आप चाहे तो इस लिंक से भी देख सकते हैं




पब्लिक आईपी (public I.P) का price  2000 से 3000 सालाना (yearly)  पड़ता है , पर उसके लिए आपको इंटरनेट लेना पड़ेगा उसका charge अलग से जोड़ सकते हैं |


कोई दूसरे प्रकार के कैमरा सिस्टम होते हैं उसमें डीवीआर(D.V.R)  कैमरा सिस्टम कहते हैं , जो डीवीआर बॉक्स (D.V.R)  से कनेक्ट होते हैं और डीवीआर बॉक्स टीवी ( T.V) या लैपटॉप से कनेक्ट होता है , यह कुछ सेटअप बॉक्स की तरह होता है |




इस सिस्टम में डीवीआर बॉक्स (DVR Box ) ,  हार्ड डिक्स  (Hard -Disk ) लगती है अगर रिकॉर्डिंग (recording )  आपको करनी है , नहीं करनी है तो नहीं लगती |

याद रखें कि डीवीआर बॉक्स (DVR ) भी कई प्रकार के होते हैं 4 कैमरे , 6 कैमरे , 12 कैमरे आदि कनेक्ट करने के हिसाब से  डीवीआर बॉक्स की शुरुआती कीमत 3000 से 5000 तक में पड़ जाते हैं -बिना हार्ड डिस्क के |



एक्स्ट्रा हार्ड डिस्क ( hard disk ) बाहर से  लेंगे तो 2300 से 3000 के बीच में आपको मिल जाएगी जिसे आप आसानी से जोड़ सकते हैं |

कैमरा चाहे (I.P) आईपी हो ,  चाहे डीपीआर (DPR)  हो - यह भी कई प्रकार के होते हैं

जैसे नाइट विजन कैमरा जो दिन और रात दोनों में देख सकें



बुलेट कैमरा जो पत्थर वगैरह से नहीं टूटे ,

इंसाइड कैमरा जो कमरों के घर में लगाए जाते हैं आदि





Search Any topic , section , query