Friday, 29 November 2019

Mineral Water Business Problems or How to start मिनरल वाटर बिजनेस मुश्किलें य कैसे शुरू करे

Mineral Water Business Problems or How to start
मिनरल वाटर बिजनेस मुश्किलें यह कैसे शुरू करें


मिनरल वाटर प्लांट स्थापित करने से पहले किन बातों का ध्यान रखना चाहिए और इस बिजनेस में फायदा नुकसान क्या क्या हो सकते है




दोस्तों अक्सर देखा गया है कि लोग बिना सोचे समझे मिनरल वाटर प्लांट लगा लेते हैं इससे उनका समय और पैसे दोनों की बहुत नुकसान होता है




ऐसा इसलिए होता है क्योंकि मार्केट रिसर्च जैसे -  कितने लोग आप आपसे मिनरल वाटर आर्डर (order). देंगे उसका अनुमान गलत लगा होता है जैसे कितना समय उसको डिस्ट्रीब्यूट करने में लगता है कितने लोग लगेंगे साथी कितना आमदनी उसमें होगी | कितने रेगुलर सबसे खरीदार हैं तथा कितने बल्क (bulk)  में लेने वाले हैं और किस समय लेंगे , इसके अलावा कितने और डिस्ट्रीब्यूटर हैं उस क्षेत्र में तथा कितना उनका consumption ( डिमांड) है , क्या उनकी कंडीशन बहुत अधिक है ,

  साथ ही प्लांट की मेंटेनेंस साफ-सफाई और निगरानी आदि किस सभी दिक्कतों का अनुमान नहीं होता |





इन  सब को समझने से पहले आपको प्लांट नहीं लगाना चाहिए इसका एक दूसरा तरीका होता है कि हर प्लांट वाला आपको कुछ कमीशन पर डिसटीब्यूट करने को अपना मिनरल वाटर देता है  


आप पहले डिसटीब्यूट (distribute) करने की कोशिश करें इसके लिए सिर्फ आपको एक ₹150 की मिनरल बोतल लेनी पड़ेगी

यह बोतल (25 litre )  प्रत्येक प्लांट पर मिल जाती है



इसमें  ₹ 10 में नॉर्मल तथा ₹15-   ₹15 में ठंडा पानी भरता है  |
इसे आप कस्टमर को ₹25 से ₹40 तक के बीच में दे सकते हैं  |

मिनरल वाटर (mineral water ) की  ज्यादा डिमांड (demand) वहां रहती है  जहां छात्र-छात्राएं रहते हैं या नौकरी करने वाले  रहते है |

अक्सर मिनरल प्लांट डिस्ट्रीब्यूटर कुछ बोतलें पास की दुकानों में पहुंचा देता ह , जिससे उसका कस्टमर को आसानी से अवेलेबल हो जाता है  और इससे दुकान को फायदा होता है तथा डिस्ट्रीब्यूटर को भी कभी समय बचता है |

पर इस पर फिर भी आपके पास अवसर (opportunity)  रहती हैं , क्योंकि कस्टमर को अक्सर देखा गया है वह 25 लीटर की मिनरल वाटर बोतल उठाने में तकलीफ महसूस करता है जिससे उनके रूम में हमेशा विवाद रहता है |

अगर उनके कमरे(room)  तक कोई मिनरल वाटर (mineral water)  पहुंचा जाए तो वह 10 से ₹15 अधिक देने को तैयार रहते हैं और अगर वह ऊंची दो तीन मंजिल के ऊपर रहते हैं तो वह अधिक ₹20 से ₹25 भी देने को तैयार हो जाते है |
एक बोतल में यानी एक बोतल में उसे 40 से ₹50 कमाने का मौका मिल जाता है |

लोकल दुकानदार कभी अंडर वाटर को पहुंचाता नहीं है

मिनरल वाटर डिस्ट्रीब्यूटर (Mineral Water Distributor ) का डिस्ट्रीब्यूटर डिस्ट्रीब्यूशन कुछ कंपनियों से भी जुड़ा होता है आप भी चाहे तो कुछ ऐसे ही कंपनियां या दुकानों से आप बात कर सकते हैं जहां आप उनको प्रतिदिन कुछ  मिनरल वाटर बोतल पहुंचा सकते हैं इसके अलावा शादियों में  , पार्टीय , मैरिज हॉल्स  में , क्लब्स में , और छोटे दुकानों में आदि डिस्ट्रीब्यूटर आप भी कर सकते हैं

जब आपको  लोगों से डिमांड आने लगेगी तो आपको इसकी गहराई से पता चलेगा कि यह बिजनेस आप कितना कर सकते हैं क्योंकि अक्सर देखा गया है जो मिनरल वाटर प्लांट ( Mineral Water Plant ) बनाते हैं वह कई सारे लोगों को डिस्ट्रीब्यूशन में डायरेक्ट इनडायरेक्ट लगा देते हैं तो पहले आपको उनके साथ मिलकर ही काम करना उचित रहेगा इसके लिए कोई बहुत जैसे कि बताया कि इसके लिए कुछ कुछ खर्च नहीं है साथी इसमें आपको कमाई भी हो जाएगी यानी एक तरह से आपको प्लांट बनाने (stablish ) के बजाय डिस्ट्रीब्यूशन में ध्यान देना ज्यादा अनिवार्य है इससे आपको और कई अन्य डिसटीब्यूशंस भी मिल सकते है |

●□■□●□■■□●□■■●●□■□□□■■□□□■■□

वहीं अगर आपका अपना प्लांट बन गया है तो आपको अपना डिसटीब्यूशन चैनल (distribution channel ) बढ़ाने के लिए ज्यादा जोर देना चाहिए ना कि कस्टमर से सीधा जुड़ने में क्योंकि अक्सर देखा गया है जिनके प्लांट होते हैं वह सोचते हैं कि हम सीधा कस्टमर को देते हैं इससे उनका समय उसी में निकल जाता है इसकी बजाय वह कुछ हाई प्रोफाइल कस्टमर्स (बल्क ऑर्डर ) पर ध्यान दें और छोटे डिसटीब्यूशंस के लिए याद और दुकानों में अपना सामान रखें दुकानों में अपने मिनरल वाटर बोतल रखें छोटे दुकानदारों को भी कमाई हो क्योंकि मिनरल वाटर एक ऐसी डिमांड है अचानक से आ सकती है इसका कोई निर्धारित समय नहीं है

मिनरल वॉटर को सीडियो में चढ़ाना उतारना यह सब काफी मेहनत का काम है  |

छोटी बोतलें पैकेजिंग और 1-  2 लीटर की बोतल पर काम करना काफी कठिन होगा |



क्योंकि इसमें पैकेजिंग मिनरल वाटर बनाने वाली  बहुत सारी कंपनियां हैं |  पैकेजिंग डिस्ट्रीब्यूशन ब्रांडिंग और डिमांड जनरेट करने मैं खर्चा बहुत अधिक पड़ जाता है और फिर इसका डिमांड उस तरह से नहीं आता |

पर आप का अगर व्यापार बहुत बड़ा है  , तभी ही इस पर कदम रखें क्योंकि इसमें pepsico  जैसी बड़ी कंपनियां का डिसटीब्यूशन चैनल बहुत स्ट्रॉन्ग है और बोटल्स में वह काफी रिसर्च करते हैं तथा पानी की क्वालिटी में भी और डिमांड जनरेट करने के लिए महंगे महंगे विज्ञापन भी लगाते है



अगर आप सोचते कि आप सस्ती बोतल देंगे तो डिमांड आपकी भी कि ऐसा नहीं होता लोग जिसको हृदय से प्रभावित होते हैं उसी को ही लेना पसंद करते हैं |

जैसे कि अगर आप डिस्ट्रीब्यूशन में हैं तो आप कस्टमर को और भी अन्य चीजें दे सकते हैं रिटेलर से लेकर जिसमें आप कमीशन भी कमा सकते हैं जैसे यह (mineral water pump) पानी निकालने के लिए  |






इसके अलावा अगर आपको कुछ और सुझाव आ रहे हो तो आप हमें मैसेज कर सकते हैं हम आपको सुझाव और भी दोस्त लोगों तक पहुंचाएंगे साथिया आपको अगर बिजनेस करने में किसी प्रकार की दिक्कत होती हो तो आप हमें बता सकते है

●■□○□■●○○□■□●●■■●●■■■●●■♤♤

आप इस डिस्ट्रीब्यूशन को लोगों तक पहुंचाने के लिए कोई तरीका भी अपना सकते हैं जैसे कि कोई पेज या कोई यूआरएल साइट का जो लोगों का एसएमएस के थ्रू शेयर कर सकते हैं जिससे वह आपकी सर्विस को जान पाए अगर आप ऐसे चाहते हैं तो यह सर्विस हम आपके लिए कर सकते हैं इसके लिए आपको ₹700 खर्च करने होंगे जिससे  आपके बारे में लाखों लोगों तक बताया जा सकता है , आपकी सर्विस को पहुंचाया जा सकता है साथ ही आपको तरीके बताए जा सकते हैं क्या आपको करना कैसे है

Thursday, 28 November 2019

पशु आहार का व्यापार Domestic Animal Food ( Business)

पशु आहार का व्यापार

Domestic Animal Food ( Business)

पशु आहार कई प्रकार के होते है

जैसे - फीड (feed)

यह आहार कुछ Animals के लिए ही होता है न की कुत्तों, सुअर आदि के लिए जो जानवर दूध देते है लोग उन्ही को ये वाला आहार देते है इससे दूध और दूध का फैट , एस एन एफ सारा बढ़ता है ये आहार आपको होलसेल में 50 kg ₹ 840 - ₹ 850 तक में मिल जाएगा जिसे आप ₹ 900 तक सेल कर सकते है
इसमें और भी बहुत सी क्वालिटी आती है जो ₹ 1000 से लेके ₹ 1200 तक की होती है जो गारंटी के साथ जानवर का दूध बढ़ा देती है

जैसे - हाई पावर , मिल्क बूस्टर इत्यादि


Number 2 पे आता है पॉलिश जो कि धान से निकलती है ise bhi लोग जानवर को खिलाना पसंद करते है

यह पॉलिश आप को ₹ 1600 कुंतल तक मिल जाएंगी इसे खिलाने से जानवर में चिकनाहट बनी रहती है aur ज्यादर इसे भैंस को ही खिलाई जाती है क्युकी यह ठंडी होती है।



नंबर 3 पे आता है चोकर

यह गेहूं के छिलन से बनता है इसे भी जानवर बहुत अच्छे से खाते है क्युकी इसे जब जानवर के चारे में मिलाया जाता है तब यह बहुत ज्यादा मात्रा में चारे में दिखने लगता है इसे भी किसान दूध देने वाले जानवरों को बहुत अच्छे से खिलाते है


नंबर 4 पे आता है चावल की कनकी

चावल की खंडी का यूज मुख्य रूप से आहार का मिक्सर बनाने में किया जाता है और इसे अगर चक्की से पीस दिया जाता है तो यह भैंस और गाय के खाने योग्य बन जाता है लेकिन इसे लोग बहुत कम खिलाते है खासकर जो जानवर दूध देते है उन्हें बहुत कम खिलाया जाता है क्युकी इसे खिलाने से फैट और एसएनएफ काफी कम हो जाता है
खंडी आपको चावल वाले मील से मिलेंगी इसका एमआरपी 1400 से 1500 ₹ प्रति कुंटल होता है

नंबर 5 पे आता है बूटा


बूटा को बनाने में 4 से 5 चिजो की जरूरत होती है
जैसे  चावल की पालिश , चावल की खंडी , कैल्सियम , और कुछ दाल का छीलन , इनका मिक्सर आपस में मिलाकर तेयार किया जाता है फिर इन्हें बोरी में पैक किया जाता है और मार्केट में भेजा जाता है बूटा बनाने में आपकी कॉस्ट 1500 से 1550 ₹ तक लग सकती है और जिसे आप मार्केट में ₹ 1700 से 1750 तक बेच सकते है

अगर आप को इन आहरो में कोई भी आहार लेना हो आप हमें msg करे


इसके अलावा और भी बहुत से पशु आहार आते है
जैसे मुर्गे का आहार , कुत्ते का आहार , सुवर का आहार ,

Tuesday, 19 November 2019

Bags का व्यापार - कैसे शुरू करें - कैसे सेल बढ़ाएं - लागत

Bags का व्यापार


Bags को व्यापार के समझने के लिए bags के user को समझना होता है


Bags के user को कई कैटेगरी (category) में बांटा जाता है

■□●■□●□□
छोटे बच्चों की कैटेगरी जो की होती है एलकेजी (LKG) ,  फर्स्ट क्लास (First Class ) , सेकंड क्लास (Second Class)

  इनके Bags कुछ इस प्रकार के होते हैं


याद रहे बच्चे हमेशा कभी परी वाला बैग ( Angels Bags) ,  डोरेमोन बैग (Doremon Bags ) , जिस कार्टून कैरेक्टर (cartoon character ) से बहुत प्रभावित होते हैं वह उसी का ही बैग लेना पसंद करते हैं




यह बैग छोटे होते हैं और यह wholesale distributor  से , 2 या 4 piece भी आपको ₹110 से 145 ₹   के आसपास के price  में available हो जाते हैं | आप चाहे तो इनको 180 ₹  से 200 ₹ के आसपास में sale कर सकते हैं


इन बैगों को आप चाहे तो बनवा भी सकते हैं किसी टेलर से आप चाहे खुद भी बना सकते हैं पर याद रहे आपको इनकी सेल का पूरा अनुमान होना चाहिए यह सब करने से पहले


बने हुए bags  कुछ इस प्रकार के होते हैं


इनकी finishing में गिरावट होती है पर यह थोड़ा मजबूत होते हैं |  याद रहे customer इनको भी बहुत चाहता है क्योंकि अक्सर उन्होंने उनके ऊपर वाले bags फट जाते हैं तो वह इन बैगों को ज्यादा prefer करते हैं. इनका भी दाम लगभग ₹110 से ₹130 के आसपास होता है



■□●□■●●

अब बात करते हैं थोड़े बड़े bags की जो class - 3  से लेकर class -12 तक use होते हैं -


यह बैग भी कुछ डीलर से प्राप्त होते हैं और

इनकी डीलरशिप कीमत लगभग आपको  ₹ 205  से ₹ 250 के बीच में मिलता है आप इसे मार्केट में  ₹ 303 - ₹ 350 के आस पास आप sell कर सकते हैं

याद रहे इन बैगों में हमेशा 3 Size  आते हैं ( small , medium , large )


कुछ local taylor के बनाए हुए होते हैं

वे कुछ इस प्रकार के होते हैं
इनकी कीमत लगभग 150 से लेकर 210 के आसपास पड़ती है ( Size अनुसार.)

याद रहे इन बैगों में हमेशा 3 Size  आते हैं ( small , medium , large )



इन दोनों type में 2 size प्राप्त होते हैं छोटे और बड़े class अनुसार

Size में  ₹20 से ₹30 का अंतर होता है




Next  बैग की category है Casual Bags ki  की

जैसे प्रायरिटी (Priority) ,  अमेरिकन टूरिस्टर ( American Tourister ) ,  स्काईबैग्स ( Sky Bags )

यह बैग आपको different range  से प्राप्त होंगे इसमें Priority  थोड़ा महंगी range पर होता है



priority ₹ 350 -  ₹ 550. आपको डीलर से प्राप्त हो सकते हैं

यह Bag मार्केट में ₹  650 से ₹ 900 के बीच बिकते हैं
याद रहे यह बैग Original  की Copied bag होते हैं






American Tourister  टूरिस्टर लगभग  ₹ 300 -    ₹ 350 Range पर डीलर से मिल जाते हैं

और इन्हें आप 450 से 600 की range sell  कर सकते हैं


कुछ अन्य प्रकार की बैग होते हैं जैसे GYM बैग साइड बैग्स



GYM bags आपको  ₹180 के आसपास आपको dealer से मिला जाता है और इसे आप       ₹250 - ₹300  के आसपास को आराम से मार्केट में sell कर सकते हैं



Side bags  कुछ इस तरह के होते हैं यह ₹80 से ₹120 के आसपास में आपको प्राप्त हो जाता है
आप इन्हें 150 से 200 के बीच में sell कर सकते हैं


इन बैगों के अलावा ऑफ ladies bags  को भी देख सकते हैं कि आप को  150 से 190 के आसपास के लिए मिल जाते हैं


आप इन्हें मार्केट में आराम से 250 से 300 के बीच में sell कर सकते हैं


इनके अलावा कुछ लड़के लड़कियों के Purses होते हैं जो अक्सर ज्यादा डिमांड में रहते हैं उनमें आपकी सेल्फी ज्यादा होती है और प्रॉफिट मार्जिन भी ज्यादा रहता

लड़कियों के purse की रेंज 50 से 70 के बीच रहती है जो कि बाजार में 150 के 200 के बीच में बिक सकते हैं




लड़कों के purse के  rate 60 से 130 तक रहती है जो कि बाजार में 100 से लेकर 350 तक sell कर सकते हैं




इस बिजनेस में आप जैसे new हैं तो आप कैसे इसमें entry कर सकते हैं | आपको ऐसा क्या करना होगा कि आप स्टैंड आउट ( standout - )  करें यानी बाकी सब से अलग दिखें



तो इसमें काफी चुनौतियां हैं इसमें सबसे पहली चुनौती यह है कि आपके पास ऐसा क्या है क्या आप  customer तक पहले पहुंचा सके |

अगर आप कोई भी चीज कस्टमर (customer) को दिखा सके या पहुंचा सके  , तो आप के चांसेस (chances) बनते कि वह अभी परचेस (purchase) ना करें पर वह आने वाले समय में वह आप तक पहुंच सकता  है


अब आप दुकानदार नहीं हैं और आप इस बिजनेस को करते हैं तो आपको याद रखना है कि आप तक आपको कस्टमर को अपने नए डिजाइंस हमेशा अपडेट (update) दिखाते रहना होगा इसलिए आपको continious  engage करते रहना होगा


आपके पास तरीके होनी चाहिए कुछ नए इसे कस्टमर को आप अपने बारे में बता सके जैसे स्कूल के बैग के लिए आपको स्कूल के कस्टमर तक reach करना होगा |


जैसे Gym बैगों को सेल करने के लिए आप हमें बता सकते हैं ( ऊपर मैसेज करके )

अगर आपको कई ग्रुपों में शेयर करना हो तो उसके लिए हम आपके मदद कर सकते हैं आपको 1 से 1.5 लाख तक user तक हम पहुंचा सकते हैं

इसके लिए आपको मामूली सिर्फ ₹300 की फीस लगेगी


आपके presence के लिए ट्रैफिक वाली वेबसाइट(website) में लिखा जाता है    , निरंतर ट्रैफिक होने से उससे आज नहीं तो कल आप तो कस्टमर आ जाएगा उसकी फीस ₹700 है

आपको लोकेशन के हिसाब से मार्केटिंग और अन्य जानकारी  या किसी भी तरह की जानकारी के लिए आप हमें बात कर सकते  है और मैसेज (message) कर सकते हैं या कोई अन्य idea तरीका हो आपके पास आप हमें बता  सकते हैं


डिस्ट्रीब्यूटर (Distributor) और बैग(bag) परचेस (purchase) करना है अगर आपको थोड़े से कम price में तो आप हमें वह भी बता सकते हैं जिससे मैं आपको आपके शहर में हम अवेलेबल (available) करा सकते हैं

अगर आप रीसेल (resale) यानी आप बिना निवेश के इस मार्केट में उतरना चाहते हैं तो भी आप हमें बता सकते हैं हम आपकी इसमें मदद कर सकते   हैं


Bags के कई सारे डिस्ट्रीब्यूटर होते हैं आप तक आप कौन तक उन तक भी संपर्क कराया जा सकता |


Book Selling Business ( Retail -Online ) किताबों का व्यापार कैसे शुरू करोo

Book Selling Business  ( Retail / Online )



किताबों का व्यापार कमीशन बेस पर आधारित होता है जैसे


जैसे स्कूलों की किताब पर उनका कुछ फिक्स कमीशन होता है  ( 15 % - 30% )
जैसे :
  2019 ( arihant in  class 10 ,11 ,12 -  
  30 % commision होता है )

   राजीव पब्लिकेशन में - 10%
   ncert me कुछ भी नहीं






Competion Books
कंपटीशन की किताबों में लगभग लगभग 50% का कमीशन होता है इस कमीशन से वह sell  नहीं कर पाते आपसी कंपटीशन की वजह से



जैसे

अरिहंत (Arihant ) की कंपटीशन मैं 50% का कमीशन होता है जबकि लुसेंट में 36 से 38% का कमीशन होता है वही पत्रिकाओं में 50% का कमीशन होता है |

पर इन किताबों में एक रिस्क (risk) यह होता है कि इन्हें खरीदना पड़ता है जो कि वापस नहीं हो सकती अगर बिक्री ना हो इसलिए अक्सर आपने देखा होगा कभी-कभी दुकानों में कुछ बुके अवेलेबल नहीं रहती क्योंकि उनको डर रहता है कि कहीं वह ले आए और इसकी बिक्री ना हो तो उनके पैसे नहीं प्राप्त हो पाएंगे



(Copies )
कॉपियों में वह अक्सर seller अपनी ही प्रिंट करवाते हैं इसमें उनकी ठीक कमीशन (commision)  प्राप्त हो जाता है | कॉपिया हर दुकान में अलग प्रकार की होती हैं तथा उनके page quality अलग प्रकार के होते हैं इसी वजह से वह अपने हिसाब से प्रॉफिट (profit ) निकाल लेते हैं




[ कॉपियां के exact margin अथवा quality ,  price अथवा किसी भी तरह की जानकारी के लिए हमें संपर्क करें  , मैसेज डाल के हमें बताएं
]

याद रहे कॉपिया बल्क में लेनी पड़ती हैं माननीय 10000 से 15000 की मिनिमम print का आर्डर देना पड़ता है

इनमें आप प्रिंट अपने अनुसार करवा सकते हैं अपना name अपना price  आदि

कॉपियों में लगभग आप मानिए तो ₹20 से ₹40 के आसपास आप प्रत्येक copy में कमीशन कमा सकते हैं

अथवा डीलर से अगर आपको कॉपियां लेंगे तो वह आपको क्वालिटी अच्छी नहीं देंगे तथा मार्जिन जिसमें आपके नहीं निकलेगा

साथ ही रफ कॉपी वगैरह में उनको ₹4  से ₹5 का कमीशन मिलता है बस बेचने वालों को


अगर जो बड़ा सप्लायर है
उसे से एक  रफ में ₹1 -  ₹2 की कमाई होती है पर प्रति   कट्ठे (bundle ) में 30 से ₹40 की कमाई होती है और वह प्रति कट्ठा ही बेचा करते हैं

1  कट्ठे (bundle ) में  20 से 30 कॉपिया होती हैं



(Question Bank )

इसी तरह अन्य किताबें जैसे कि क्वेश्चन बैंक (Question Bank )  जो कि परीक्षा के वक्त किसी एग्जाम के वक्त ज्यादा डिमांड में होती हैं वह 50% के आसपास डीलर से प्राप्त हो जाती हैं और दुकानदारों से  ₹20 से ₹30 उसमें मुनाफा कमाने की कोशिश करता है


[अगर आपको अपने शहर की डीलर अथवा किसी के बारे में और जानना हो तो आप हमें मैसेज में जरूर बताएं ]

कॉपी किताबें टैक्स के अंदर दायरे में नहीं आती हैं इसीलिए इस बिजनेस में टैक्स वगैरह का कोई बहुत बड़ा योगदान नहीं होता

हां किताबों के अलावा कोई अन्य चीजें जैसे कि प्लास्टिक के टिफिन बॉक्स वगैरह आदि भी अगर बेचते हैं तो वह सब तो टैक्स के दायरे में आते हैं
किताबों को आप ऑनलाइन किसी भी रूप में सेल कर सकते हैं टैक्स आपसे कहीं नहीं लिया जाएगा



इसमें आप स्टेशनरी (stationary) के आइटम भी कर सकते हैं
स्टेशनरी का सामान स्टेशनरी (stationary) के डीलर से आपको मिलेगा


जैसे कि कैमलिन (camelin) , Doms , Apsars इसमें आपको ठीक मुनाफा मिल जाता है

साथी आप एग्जीक्यूटिव फाइल्स (executive files ) वगैरा भी रख सकते हैं ं उसमें भी आप को अच्छा-खासा मुनाफा मिल जाता है पर उसके अलग सप्लायर होते हैं




दोस्तों किसी भी बिजनेस को करने से पहले आप Audience , Sale ,  क्या Item बिकते हैं क्या नहीं बिकते आप उसकी बहुत अच्छी research  और even आपको 6 से 7 महीने पहले से ही try करना चाहिए otherwise आप बहुत सही तरह से अपने आप को नहीं बना पाएंगे और शुरुआती हमेशा confusion से भरा होता है


किताबों के व्यापार के सुनहरे दिन
May ( cbse )  , (June - July) (UP BOARD)

यह समय होता है जब स्कूलों में बच्चों के एडमिशन (Admision) की शुरुआत होती है इस समय किताब दुकानदार अक्सर स्कूल की दो किताबें जो स्कूल ज्यादातर अपने हिसाब से लागू करवाते हैं उसके वह दुकानों में मिलने शुरू हो जाती है इसमें दुकानदार अक्सर किताबों के साथ कॉपियों में बेचकर ज्यादा मुनाफा कमाता साथ में बैग टिफिन आदि भी काफी ज्यादा मात्रा में बेच पाता है


इसमें ध्यान देने की बात यह है यह है कि ज्यादातर किताबें स्कूल वाले खुद दुकानदारों को 5%: 10%  पर बेचने के लिए रख जाते हैं जो अक्सर ग्राहकों को नहीं पता होता

दुकानदार को इससे अधिक ग्राहक प्राप्त हो जाते हैं ,  क्योंकि उसे स्कूल वाले भेजते हैं उस दुकान पर |
इसमें दुकानदार 5% - 10% पर बेचने के साथ-साथ कुछ अपनी कॉपियां रजिस्टर पेन बॉक्स टिफिन आदि भी भेज पाते हैं |




अब यह सब यह तो होता है पुराना तरीका जो पहले से चलता आ रहा है पर वक्त बढ़ते वक्त के साथ नए तरीके भी आने बहुत जरूरी हैं नए तरीकों की बात समझते है


तरीकों में आप अपने कस्टमर को कुछ अपने प्रसेंस बता सकते जैसे कि आपका कुछ भी नया फाइल है कुछ नहीं किताबें आई हो आप कस्टमर को स्कूल से ऑफर प्रदान कर सकते कि हमारे यहां यह चीजें इस प्रकार के मिलेंगी इसके लिए आपको कुछ नेटवर्क वगैरह पर ध्यान देना होगा



किताबों के बिजनेस को करने के लिए अब दुकानों का खुलना जरूरी नहीं है बस जरूरत है तो थोड़ा कस्टमर तक अपनी बात को पहुंचाने का इससे आपका समय भी बचेगा और आपका पूरा ध्यान कस्टमर को पकड़ने में तथा उनको सामान पहुंचाने में लगा रहेगा


हालांकि यह शुरू में बहुत मुश्किल होगा

But इससे आने वाले समय बढ़ते समय के साथ customer आप से जुड़ता चला जाएगा वह हमेशा हर छोटी से छोटी चीज के लिए आपको message  करेगा बताएगा इंक्वायरी करेगा जबकि दुकान है मैं उसको आना पड़ता है उसके लिए उसको कष्ट उठाना पड़ता है

अगर आपकी अपनी दुकान भी है तो भी तो भी आप इस तरह से आप अपना नेटवर्क बना सकते हैं इस नेटवर्क को बढ़ाने में हमारी टीम आपका सहयोग कर सकती है plus आपके लिए customer ढूंढ के दे सकती है

इसके लिए हम 3 सर्विस देते हैं

पहला कि आपके पास जो प्रोडक्ट हैं उसके लिए आपका हमारे साइट में आपके लिए पेज create किया जाता है साथ ही उसे App में भी लगा दिया जाता है

जिसकी कीमत ₹700 है
इससे आपको काफी कस्टमर लंबे समय तक आने की चांसेस बढ़ जाते हैं

दूसरा है हमारे पास कई ऐसे महत्वपूर्ण ग्रुप्स हैं जहां पर हम आपके बारे में शेयर कर सकते हैं

जिसकी कीमत ₹300 है

इन ग्रुपों की यूज़र की संख्या 100000 के आसपास है
पर यह संख्या किसी particular  स्थान के behalf पर नहीं हैं

अगर आप हमें Pamplete वगैरा प्रदान कर सकते हैं तो वह भी हम आपका डिस्ट्रीब्यूट (distribute) करवा सकते हैं उसकी कीमत होगी पेंपलेट के डिस्ट्रीब्यूशन के अनुसार

कई महत्वपूर्ण जगह जैसे कि  Gymo में Catching में भी हम आपके बारे में कुछ करवा सकते हैं उसकी कीमत Coatching और Gym के अनुसार ही होगी




आपके डिलीवरी के लिए बंदे भी उपलब्ध करवा सकते हैं पर याद रहे कि वह डिलीवरी में उनका मानकर चलिए प्रताप ₹50 प्रति डिलीवरी के आसपास पड़ेगा

और Business से संबंधित अगर आपके पास कुछ और चाहते हो या आप अपनी Problem  बता सकते हैं हम आपके लिए कुछ समाधान Suggest कर सकते हैं


आप कुछ भी हमें ऊपर वाले Message Box  में अपने बारे में बता सकते है


Search Any topic , section , query