Thursday, 16 May 2019

किस संविधान संशोधन ने - शिक्षा का अधिकार को अनुच्छेद 21-A में जोड़ा है

Asked By : Shikha   ( Ynot App )

किस संविधान संशोधन ने ' शिक्षा का अधिकार' प्रदान करने वाला एक नया अनुच्छेद 21-A संविधान में जोड़ा है?

A. 86 वा संशोधन
B. 87वां संशोधन
C. 88 वां संशोधन
D. 89 वां संशोधन

-------------------------------------------------------------
Answered By : Priya (Top Voted)

दिसंबर 2002- अनुच्छेद 21 ए (भाग 3) के माध्यम से 86वें संशोधन विधेयक में 6 से 14 साल के सभी बच्चों को मुफ्त और अनिवार्य शिक्षा के अधिकार को मौलिक अधिकार माना गया।

Ynot App : को जरूर डाउनलोड करें इसमें आप उसमें आपको GS सीखने में और तैयारी करने में बहुत मदद मिलेगी | यह बहुत best तरीके से डिजाइन किया गया

Ynot   : GS  सुधारें  सभी Goverment Exams   के लिए

No comments:

Post a Comment

Search Any topic , section , query