Asked By : Shikha ( Ynot App )
श्वेत क्रांति" का सम्बन्ध किससे है?
A.खाद्यान प्रंसस्करण
B.ऊन उत्पादन
C.दूध उत्पादन
D.मत्स्य पालन
-------------------------------------------------------------
Answered By : Priya (Top Voted)
Correct Answer: दूध उत्पादन
सफेद क्रांति भी आॅपेरेशन फ्लड के रूप में जाना जाता है। आॅपरेशन फ्लड यह भारत की योजना है जिससे कि भारत में दूध की कमी को दूर किया जा सके। किसी दुग्ध उद्योग में गायों को खिलाया जा रहा है। दुग्ध कृषि या डेरी उद्योग या दुग्ध उद्योग, कृषि की एक श्रेणी है। यह पशुपालन से जुड़ा एक बहुत लोकप्रिय उद्यम है जिसके अंतर्गत दुग्ध उत्पादन, उसकी प्रोसेसिंग और खुदरा बिक्री के लिए किए जाने वाले कार्य आते हैं।
इसके वास्ते गाय-भैंसों, बकरियों या कुछेक अन्य प्रकार के पशुधन के विकास का भी काम किया जाता है।
No comments:
Post a Comment