Thursday 16 May 2019

भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन का मुख्यालय कहाँ स्थित है

Asked By : Vimla ( Ynot App )

भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन का मुख्यालय कहाँ स्थित है?
(a) त्रिवेंद्रम
(b) के श्रीहरिकोटा
(c) बंगलौर
(d) चेन्नई

-------------------------------------------------------------
Answered By : Priya (Top Voted)

Correct Answer:बंगलौर

भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन, (संक्षेप में- इसरो) (अंग्रेज़ी: Indian Space Research Organisation, ISRO) भारत का राष्ट्रीय अंतरिक्ष संस्थान है जिसका मुख्यालय बेंगलुरू कर्नाटक में है। संस्थान में लगभग सत्रह हजार कर्मचारी एवं वैज्ञानिक कार्यरत हैं। संस्थान का मुख्य कार्य भारत के लिये अंतरिक्ष संबधी तकनीक उपलब्ध करवाना है।

अन्तरिक्ष कार्यक्रम के मुख्य उद्देश्यों में उपग्रहों, प्रमोचक यानों, परिज्ञापी राकेटों और भू-प्रणालियों का विकास शामिल है।

No comments:

Post a Comment

Search Any topic , section , query