Showing posts with label mportant question on soil. Show all posts
Showing posts with label mportant question on soil. Show all posts

Monday, 11 March 2019

भारत में सर्वाधिक मिट्टी , मखरैला (लैटेराइट) , प्रायद्वीपीय भारत में अधिकतम मिट्टी , दोमट मिट्टी , रेगुड़ मिट्टी , important question on soil , ssc, railway , upsi


भारत में सर्वाधिक मिट्टी , मखरैला (लैटेराइट) ,
प्रायद्वीपीय भारत में अधिकतम मिट्टी , दोमट मिट्टी ,
रेगुड़ मिट्टी , important quedtion on soil , ssc,
railway , upsi

1. भारत के सर्वाधिक क्षेत्र पर किस प्रकार की मिट्टी का
विस्तार पाया जाता है? [SSC]
(A) जलोड़ (B) काली (C) लाल (D) लैटेराइट
(Ans : A)

Hints - जलोढ़क, अथवा अलूवियम उस मृदा को कहा
जाता है, जो बहते हुए जल द्वारा बहाकर लाया तथा
कहीं अन्यत्र जमा किया गया हो। भारत में, उत्तर के
विस्तृत मैदान तथा प्रायद्वीपीय भारत के तटीय मैदानों
में मिलती है। यह अत्यंत ऊपजाऊ है इसे जलोढ़ या
कछारीय मिट्टी भी कहा जाता है यह भारत के 43% भाग
में पाई जाती है|

2. मखरैला (लैटेराइट) मिट्टी किसका परिणाम होता है?
[SSC]
(A) जलोढ़ मिट्टी (B) काली मिट्टी (C) लाल मिट्टी
(D) मरुस्थलीय मिट्टी
(Ans : B)

Hints - लैटेराइट मिट्टी'(Laterite) का निर्माण ऐसे
भागों में हुआ है, जहाँ शुष्क व तर मौसम बार-बारी से
होता है। यह लेटेराइट चट्टानों की टूट-फूट से बनती है।
यह मिट्टी चौरस उच्च भूमियों पर मिलती है। इस मिट्टी
में लोहा, ऐल्युमिनियम और चूना अधिक होता है।

3. निम्न में से कौन-सी मिट्टी प्रायद्वीपीय भारत में
अधिकतम क्षेत्र पर विस्तृत है? [Constable]
(A) काली मिट्टी (B) लैटेराइट मिट्टी (C) लाल मिट्टी
(D) जलोढ़ मिट्टी
(Ans : A)

Hints - भारत की स्थानीय मिट्टी में से काली मिट्टी सबसे
अलग दिखाई देती है, इसे रेगुर भी कहा जाता है। इसमे
पोटास की बहुलता होती है। लेकिन इसे काली कपास
मिट्टी कह्ते हैं, क्योंकि इसमे कपास की खेती ज्यादा
होती है। काली मिट्टी मुख्यतः महाराष्ट्र, कर्नाटक, गुजरात,
और मध्य प्रदेश में पाई जाती है और इस मिट्टी में
कार्बनिक पदार्थों की अधिकता होती है।


4. जलोढ़ मिट्टी मे जब बालू के कणों और चीका की
मात्रा लगभग बराबर होती है तो उसे क्या नाम दिया
जाता है? [Force]
(A) रेह (B) कल्लर (C) रेगुड़ (D) दोमट
(Ans : D)


Hints - दोमट एक प्रकार की मिट्टी है जो फसलों के लिए
अत्यन्त उर्वरक (उपजाऊ)) होती है। इसमें लगभग
४०% सिल्ट, २०% चिकनी मिट्टी तथा शेष ४०% बालू
होता है। ऐसी मिट्टी अपने कुल भार का ५०% पानी
रोकने की क्षमता रखती है। इस मिट्टी में पोषक पदार्थों
की मात्रा भी अधिक होती है।

5. रेगुड़ मिट्टी सबसे ज्यादा है– [BPSC (Pre)]
(A) महाराष्ट्र में (B) तमिलनाडु में (C) उत्तर प्रदेश में
(D) झारखण्ड प्रदेश में
(Ans : A)

Hints - काली मिट्टी को 'रेगड़ मिट्टी' या 'काली कपास मिट्टी' के नाम से भी जाना जाता है। काली मिट्टी एक परिपक्व मिट्टी है जो मुख्यतः दक्षिणी प्रायद्वीपीय पठार के लावा क्षेत्र में पायी जाती है। यह मिट्टी गुजरात एवं महाराष्ट्र राज्यों के अधिकांश क्षेत्र में ज्यादा पाई जाती है।








































अगर आप इंग्लिश सीखना चाहते हैं तो आप इस लिंक को देखें 


Learn English With Delhi Mam


https://ynot.membrainsoft.com/2020/10/english-speaking-over-video-and-phone.html?m=1



-----------------------------------------------------------------------------------

500-gk science question pdf notes


https://ynot.membrainsoft.com/2021/01/500-gk-science-question-pdf-notes.html


-----------------------------------------------------------------------------------

Modern Physics Notes , hand written notes

https://ynot.membrainsoft.com/2021/01/modern-physics-notes-hand-written-notes.html



-----------------------------------------------------------------------------------

Grammer PDF , Active and passive voice notes PDF Tenses notes Reporting verb Aderb Helping verb Conjunction Preposition Indefinite words

https://ynot.membrainsoft.com/2020/12/grammer-pdf-active-and-passive-voice.html




-----------------------------------------------------------------------------------

Vedic Maths / Speed Trick

Square of 3 digit number  , Square of 2 digit number ,

Square of number 200 , 300 , 400  , Square of number near 1000 -Square of number with unit digit 5 , Square of number repeating digit- https://ynot.membrainsoft.com/2021/01/vedic-maths-speed-trick-square-of-3.html

 


-----------------------------------------------------------------------------------

Short Trick For Disease's

https://ynot.membrainsoft.com/2020/12/short-trick-for-diseases.html

 

 

-----------------------------------------------------------------------------------


Constitution PDF notes in Hindi https://ynot.membrainsoft.com/2020/12/constitution-pdf-notes-in-hindi.html

 

-----------------------------------------------------------------------------------

1857 pdf notes Hindi

https://ynot.membrainsoft.com/2020/12/1857-pdf-notes-hindi.html


-----------------------------------------------------------------------------------


Mahatma gandhi PDF notes महात्मा गांधी PDF नोट्स

https://ynot.membrainsoft.com/2020/12/mahatma-gandhi-pdf-notes-pdf.html


-----------------------------------------------------------------------------------

भारतीय जलवायु तथ्य नक्शा

 वन क्षेत्र संकेत भारतीय नक्शा 

भारतीय प्रमुख अपवाह तंत्र नक्शा


https://ynot.membrainsoft.com/2020/12/pdf-ynot-app-download-ynot-app-httpsplay.html


-----------------------------------------------------------------------------------


Vitamins,  विटामिन, Water Soluble  , Fat Soluble  , ssc , railway exams , upsi , goverment exams

https://ynot.membrainsoft.com/2019/02/vitamins.html


-----------------------------------------------------------------------------------


Rivers of india , tributories , gangatic plain , deccan river , ganga , yamuna brahmaputra , godavri , kaveri ,  भारत की सभी मुख्य नदियां और उनकी सहायक  नदियां

https://ynot.membrainsoft.com/2020/08/rivers-of-india-tributories-gangatic.html


-----------------------------------------------------------------------------------

भारतीय वनस्पतियों का वर्गीकरण

 कोपेन का जलवायु वर्गीकरण 

 कोपेन का जलवायु वर्गीकरण का आधार

 महासागरीय  राशियां

अरब सागर की शाखा 

 मृदा का वर्गीकरण  कृषि

https://ynot.membrainsoft.com/2020/12/blog-post.html


-----------------------------------------------------------------------------------

Ocean notes PDF महासागर प्रशांत महासागर प्रशांत महासागर के तथ्य अटलांटिक महासागर हिंद महासागर आर्कटिक महासागर दक्षिण महासागर


https://ynot.membrainsoft.com/2020/12/ocean-notes-pdf.html



Search Any topic , section , query