Monday 29 April 2019

दशमलव प्रणाली आविष्कार किस युग का है

Asked By : Ashu  ( Ynot App )

वर्तमान गणित के दशमलव प्रणाली आविष्कार का श्रेय निम्न में से किस युग को है ?

A. कुषाण युग
B. गुप्त युग
C. मौर्य युग
D. वर्धन युग

-------------------------------------------------------------
Answered By : Meena(Top Voted)

Correct Option : ( B )  गुप्त युग

गुप्त युग में अनेक विद्वान हुए जिनमें आर्यभट्ट ,वराहमिहिर तथा बाणभट्ट प्रमुख थे । आर्यभट्ट ने बाद में ग्रहण तथा दशमलव प्रणाली के बारे में बतायावारहमिहिर ने ज्योतिष , नक्षत्र विद्या ,नक्षत्रों का मनुष्यों पर प्रभाव से संबंधित अनेक ग्रंथों की रचना की। बाणभट्ट ने औषधि विज्ञान के क्षेत्र अभूतपूर्व कार्य किए।

Ynot App : को जरूर डाउनलोड करें इसमें आप उसमें आपको GS सीखने में और तैयारी करने में बहुत मदद मिलेगी | यह बहुत best तरीके से डिजाइन किया गया

Ynot   : GS  सुधारें  सभी Goverment Exams   के लिए

No comments:

Post a Comment

Search Any topic , section , query