Monday 29 April 2019

भारत के मुख्य निर्वाचन आयुक्त कौन है

Asked By : Priya  ( Ynot App )

निम्न मे से किसने 6 जुलाई 2017 को भारत के मुख्य निर्वाचन आयुक्त का पदभार ग्रहण किया ?
(A) नसीम जैदी
(B) प्रकाश सिंह
(C) अचल कुमार जोति
(D) ओम प्रकाश रावत

-------------------------------------------------------------
Answered By : Varsha(Top Voted)

Correct Option :(C) अचल कुमार जोति

अचल कुमार ज्योति भारत के मुख्य चुनाव आयुक्त है। दिनाँक 06 जून 2017 को मुख्य

चुनाव आयुक्त के पद का कार्यभार ग्रहण किया। ज्योति 7 मई 2015 को तीन सदस्यीय चुनाव आयोग में नियुक्त किया गया था। वे भारतीय प्रशासनिक सेवा में 1975 बैच के गुजरात राज्य के अधिकारी हैं।

Ynot App : को जरूर डाउनलोड करें इसमें आप उसमें आपको GS सीखने में और तैयारी करने में बहुत मदद मिलेगी | यह बहुत best तरीके से डिजाइन किया गया

Ynot   : GS  सुधारें  सभी Goverment Exams   के लिए

No comments:

Post a Comment

Search Any topic , section , query