Asked By : Bhabhita ( Ynot App )
किस राज्य सरकार ने अपने राज्य को छह महीने के लिए 'अशांत छेत्र' घोषित किया है ?
(A) हरियाणा
(B) गुजरात
(C) असम
(D) इनमे से कोई नही
-------------------------------------------------------------
Answered By : Indu(Top Voted)
Correct Option : (C) असम
असम सरकार ने समूचे राज्य को 6 महीने के लिए अशांत क्षेत्र घोषित कर दिया है राज्य के गृह और राजनीतिक विभाग द्वारा जारी अधिसूचना में पूरे राज्य को 31 अगस्त 2017 के बाद से 6 महीने के लिए अशांत क्षेत्र घोषित किया गया है इसका मतलब है कि राज्य में विवादास्पद सशस्त्र बल विशेष शक्तियां अधिनियम (AFSPA) की मियाद अगले 6 महीने के लिए बढ़ा दी गई है पहली बार राज्य सरकार ने इस कानून को स्वयं बढ़ाया है इसके पहले तक गृह मंत्रालय यह काम करता था
Ynot App : को जरूर डाउनलोड करें इसमें आप उसमें आपको GS सीखने में और तैयारी करने में बहुत मदद मिलेगी | यह बहुत best तरीके से डिजाइन किया गया
No comments:
Post a Comment