Sunday 28 April 2019

तमिल का गौरवग्रंथ जीवक चिन्तामणि किससे सम्बन्धित है , तिरुतक्कदेवर

Asked By : Renu ( Ynot App )

तमिल का गौरवग्रंथ " जीवक चिन्तामणि  " किससे सम्बन्धित है?
A. जैन
B. बौद्ध
C. हिन्दू
D. ईसाई

-------------------------------------------------------------
Answered By : Deepa (Top Voted)

Correct Option : ( A )  जैन

जीवक चिन्तामणि  (चीवक चिन्तामणि) एक तमिल महाकाव्य है। यह जैन मुनि तिरुतक्कदेवर द्वारा रचित जैन धर्म ग्रन्थ है। इस ग्रंथ को तमिल साहित्य के 5 प्रसिद्ध ग्रंथों में गिना जाता है।

13 खण्डों में विभाजित इस ग्रंथ में कुल 3,145 पद हैं। इसमें कवि ने 'जीवक' नामक राजकुमार का जीवनवृत्त प्रस्तुत किया है।

Ynot App : को जरूर डाउनलोड करें इसमें आप उसमें आपको GS सीखने में और तैयारी करने में बहुत मदद मिलेगी | यह बहुत best तरीके से डिजाइन किया गया

Ynot   : GS  सुधारें  सभी Goverment Exams   के लिए

No comments:

Post a Comment

Search Any topic , section , query