Asked By : Shewta(Ynot App)
27 दिसंबर, 1911 में पहली बार 'जन-गण-मन' कहाँ पर गाया गया था?
□ मुम्बई
□ लखनऊ
□ कोलकाता
□ गुजरात
-------------------------------------------------------------
Answered By : Sahil (Top Voted)
Correct Option : 3 (कोलकाता )
विक्टोरिया मेमोरियल, कोलकाता 1772 तक कोलकाता ब्रिटिश भारत की राजधानी नहीं बना, उस वर्ष प्रथम गवर्नर-जनरल वारेन हेस्टिंग्स ने प्रान्तीय मुग़ल राजधानी मुर्शिदाबाद से सभी महत्त्वपूर्ण कार्यालयों का स्थानान्तरण इस शहर में किया।
1773 में बंबई और मद्रास, फ़ोर्ट विलियम स्थित शासन के अधीन आ गए।
ब्रिटिश क़ानून को लागू करने वाले उच्चतम न्यायालय ने अपना प्रारम्भिक क्षेत्राधिकार शहर में 'मराठा खाई' तक लागू करना प्रारम्भ कर दिया|
Ynot App : को जरूर डाउनलोड करें इसमें आप उसमें आपको GS सीखने में और तैयारी करने में बहुत मदद मिलेगी | यह बहुत best तरीके से डिजाइन किया गया
No comments:
Post a Comment