Saturday 27 April 2019

चतुर्थ बोद्ध संगति किसके शासनकाल में सम्पन्य हुई थी

Asked By : Ashish ( Ynot App )

चतुर्थ बोद्ध संगति किसके शासनकाल में सम्पन्य हुई थी
(a) औरंगजेब
(b) कनिष्क
(c) अशोक
(d) अजातशत्रु

चतुर्थ बौद्ध संगीति, जिसे अंतिम बौद्ध संगीति माना जाता है, का आयोजन कुषाण सम्राट कनिष्क के शासनकाल (लगभग 120-144 ई.) में हुई। यह संगीति कश्मीर के 'कुण्डलवन' में आयोजित की गई थी।

इस संगीति के अध्यक्ष वसुमित्र एवं उपाध्यक्ष अश्वघोष थे।

-------------------------------------------------------------
Answered By : Seema (Top Voted)

Correct Option :(b) कनिष्क

Ynot App : को जरूर डाउनलोड करें इसमें आप उसमें आपको GS सीखने में और तैयारी करने में बहुत मदद मिलेगी | यह बहुत best तरीके से डिजाइन किया गया

Ynot   : GS  सुधारें  सभी Goverment Exams   के लिए

No comments:

Post a Comment

Search Any topic , section , query