Tuesday, 23 April 2019

भारतीय राष्ट्रीय काँग्रेस के सबसे अधिक समय तक के अध्यक्ष ,   अबुलकलाम आज़ाद

Asked By : Manisha(Ynot App)

भारतीय राष्ट्रीय काँग्रेस के सबसे अधिक समय तक अध्यक्ष कौन रहे?
□ अबुल कलाम आज़ाद
□ दादाभाई नौरोजी
□ डब्ल्यू. सी. बनर्जी
□ वल्लभ भाई पटेल

-------------------------------------------------------------
Answered By : Rahul(Top Voted)

Correct Option : 1 (अबुल कलाम आज़ाद )

अबुलकलाम आज़ाद'मौलाना अबुलकलाम मुहीउद्दीन अहमद' (जन्म-11 नवम्बर, 1888 - मृत्यु- 22 फ़रवरी, 1958) एक विद्वान् एवं वरिष्ठ राजनीतिक नेता थे।

उन्होंने भारतीय स्वतंत्रता संग्राम में भाग लिया। उन्होंने हिन्दू-मुस्लिम एकता का समर्थन किया और सांप्रदायिकता पर आधारित देश के विभाजन का विरोध किया।

स्वतंत्र भारत में वह भारत सरकार के पहले शिक्षा मंत्री थे

Ynot App : को जरूर डाउनलोड करें इसमें आप उसमें आपको GS सीखने में और तैयारी करने में बहुत मदद मिलेगी | यह बहुत best तरीके से डिजाइन किया गया

Ynot   : GS  सुधारें  सभी Goverment Exams   के लिए

No comments:

Post a Comment

Search Any topic , section , query