Thursday, 25 April 2019

कौन सी धातु, द्रव के रूप में पायी जाती है , पारा


Asked By : Roshoni( Ynot App )

कौन सी धातु, द्रव के रूप में पायी जाती है ?
(A) बेरियम
(B) कार्बन
(C) बोरोन
(D) पारा
(E) None of the above

-------------------------------------------------------------
Answered By : Meena(Top Voted)

Correct Option : (D) पारा

पारा या पारद (संकेत: Hg) आवर्त सारिणी के डी-ब्लॉक का अंतिम तत्व है। इसका परमाणु क्रमांक 80 है।

इसके सात स्थिर समस्थानिक ज्ञात हैं, जिनकी द्रव्यमान संख्याएँ 196 , 198 , 199 , 200 , 201 , 202 और 204 हैं। इनके अतिरिक्त तीन अस्थिर समस्थानिक, जिनकी द्रव्यमान संख्याएँ 195 , 197 तथा 205 हैं, कृत्रिम साधनों से निर्मित किए गए हैं।

रासायनिक जगत् में केवल यही धातु साधारण ताप और दाब पर द्रव रूप होती है।

Ynot App : को जरूर डाउनलोड करें इसमें आप उसमें आपको GS सीखने में और तैयारी करने में बहुत मदद मिलेगी | यह बहुत best तरीके से डिजाइन किया गया

Ynot   : GS  सुधारें  सभी Goverment Exams   के लिए

No comments:

Post a Comment

Search Any topic , section , query