Asked By : Riya(Ynot App)
'कर्म का सिद्धांत' किससे संबंधित है?
□ न्याय से
□ मीमांसा से
□ वेदांत से
□ वैशेषिक से
'
-------------------------------------------------------------
Answered By : Shivani(Top Voted)
Correct Option : 2 (मीमांसा से )
मीमांसा' शब्द का अर्थ किसी वस्तु के स्वरूप का यथार्थ वर्णन है।
वेद के मुख्यत: दो भाग हैं-
प्रथम भाग में 'कर्मकाण्ड' बताया गया है, जिससे अधिकारी मनुष्य की प्रवृत्ति होती है।
द्वितीय भाग में 'ज्ञानकाण्ड' बताया गया है, जिससे अधिकारी मनुष्य की निवृत्ति होती है।
कर्म तथा ज्ञान के विषय में कर्ममीमांसा और वेदान्त की दृष्टि में अन्तर है। वेदान्त के अनुसार कर्मत्याग के बाद ही आत्मज्ञान संभव है।
कर्म तो केवल चित्तशुद्धि का साधन है। मोक्ष की प्राप्ति तो ज्ञान से ही हो सकती है, परन्तु कर्ममीमांसा के अनुसार मुमुक्षुजन को भी कर्म करना चाहिए।
No comments:
Post a Comment