Asked By : Ritu(Ynot App)
बाल गंगाधर तिलक को 'आधुनिक भारत का निर्माता' किसने कहा था?
□ सुभाष चंद्र बोस
□ जवाहरलाल नेहरू
□ महात्मा गाँधी
□ सरदार पटेल
-------------------------------------------------------------
Answered By : Shivani(Top Voted)
Correct Option : 3 ( महात्मा गाँधी )
बाल गंगाधर तिलक को श्रद्धांजलि देते हुए महात्मा गाँधी ने उन्हें 'आधुनिक भारत का निर्माता' और नेहरू ने 'भारतीय क्रांति के जनक' की उपाधि दी थी।
Ynot App : को जरूर डाउनलोड करें इसमें आप उसमें आपको GS सीखने में और तैयारी करने में बहुत मदद मिलेगी | यह बहुत best तरीके से डिजाइन किया गया
No comments:
Post a Comment