Sunday, 21 April 2019

हड़प्पा काल में ताँबे के रथ की खोज किस स्थान से हुई थी, दैमाबाद मैं मिली वस्तुएं

Asked By : Garima(Ynot App)

हड़प्पा काल में ताँबे के रथ की खोज किस स्थान से हुई थी?

□ कुनाल

□ राखीगढ़ी

□  दैमाबाद

□ बनवाली

-------------------------------------------------------------
Answered By : Shivani(Top Voted)

Correct Option : 3 ( दैमाबाद )

'दैमाबाद' महाराष्ट्र के अहमदनगर ज़िले में गोदावरी नदी की सहायक नदी प्रवरा की घाटी पर स्थित है। यह सिन्धु सभ्यता का अंतिम दक्षिणी स्थल है। दैमाबाद से उत्तर-हड़प्पा के बाद के ताम्रपाषाणयुगीन जीवन-यापन के साक्ष्य प्राप्त हुए हैं। इस स्थान का इसलिए विशेष महत्त्व है, क्योंकि महाराष्ट्र के आद्य इतिहास सम्बन्धी जीवन-यापन का आधारभूत अनुक्रम यहीं से प्राप्त हुआ है। दैमाबाद में ताँबे की चार वस्तुएँ मिली हैं- 'रथ चलाते हुए मनुष्य', 'साँड़', 'गेंडे' और 'हाथी की आकृतियाँ', जिनमें प्रत्येक ठोस धातु की बनी हैं, इनका वजन कई किलो है। परंतु ये वस्तुएँ उत्खनित स्तरीकृत संदर्भ की हैं, .

(Indus valley civiization)  सिंधु घाटी सभ्यता के बारे में विस्तार से इस वीडियो में जरूर देखें...

Ynot App : को जरूर डाउनलोड करें इसमें आप उसमें आपको GS सीखने में और तैयारी करने में बहुत मदद मिलेगी | यह बहुत best तरीके से डिजाइन किया गया

Ynot   : GS  सुधारें  सभी Goverment Exams   के लिए

No comments:

Post a Comment

Search Any topic , section , query