Asked By : Reema(Ynot App)
मौर्यकालीन गुफ़ाओं में सर्वाधिक प्राचीन गुफ़ा निम्न में से किस पहाड़ी पर है?
□ नागार्जुन पहाड़ी
□ नीलगिरि पहाड़ी
□ बराबर पहाड़ी
□ राजगीर पहाड़ी
-------------------------------------------------------------
Answered By : Shivani(Top Voted)
Correct Option : 3 ( बराबर पहाड़ी )
बराबर पहाड़ी' बिहार के गया ज़िले में स्थित है। इस पहाड़ी में सात प्राचीन गुफ़ाएँ विस्तृत प्रकोष्ठों के रूप में निर्मित हैं।
इन सात गुफ़ाओं में से तीन में अशोक के अभिलेख अंकित हैं।
इनसे विदित होता है कि मूलतः इनका निर्माण अशोक के समय आजीवक सम्प्रदाय के भिक्षुओं के निवास के लिए करवाया गया था।
बराबर पहाड़ी पर स्थित चार में से तीन गुफ़ाओं में अशोक के शिलालेख होने से यह ज्ञात होता है कि दो गुफ़ाएँ अशोक द्वारा शासन के 12वें वर्ष और क्रमशः 19वें वर्ष में भिक्षुओं को दान में दी गयीं।
मौर्य साम्राज्य , बिंदुसारा , अशोका आदि सभी उनके पुत्र.... पूर्ण इतिहास
No comments:
Post a Comment