Saturday, 27 April 2019

फूट डालो और राज करो की नीति अपनाई थी

Asked By : Renu ( Ynot App )

'फूट डालो और राज करो' की नीति अपनाई थी ?

(A) लॉर्ड माउण्टबेटन
(B) लॉर्ड विलियम बेंटिंक
(C) लॉर्ड कर्जन
(D) लॉर्ड क्रिप्स

-------------------------------------------------------------
Answered By : Hari (Top Voted)

Correct Option : (C) लॉर्ड कर्जन

जॉर्ज नथानिएल कर्जन अथवा लॉर्ड कर्जन, ऑर्डर ऑफ़ गेटिस, ऑर्डर ऑफ द स्टार ऑफ इंडिया, ऑर्डर ऑफ़ इण्डियन एम्पायर, यूनाइटेड किंगडम के प्रिवी काउंसिल, जिन्हें द लॉर्ड कर्जन ऑफ़ केड्लेस्टन 1898 से 1911 के मध्य और द अर्ल कर्जन ऑफ़ केड्लेस्टन 1911 से 1921 तक के नाम से भी जाना जाता है, इनकी ही नीति थी 'फूट डालो और राज करो'

Ynot App : को जरूर डाउनलोड करें इसमें आप उसमें आपको GS सीखने में और तैयारी करने में बहुत मदद मिलेगी | यह बहुत best तरीके से डिजाइन किया गया

Ynot   : GS  सुधारें  सभी Goverment Exams   के लिए

No comments:

Post a Comment

Search Any topic , section , query