Saturday, 27 April 2019

भारत का अंग्रेजी नाम 'इण्डिया' (India) की उत्पत्ति किस शब्द से हुई है

Asked By : Kamal  ( Ynot App )

भारत का अंग्रेजी नाम 'इण्डिया' (India) की उत्पत्ति किस शब्द से हुई है ?
(A) भरत चक्रवर्ती
(B) हिन्दुस्तान
(C) सिंधु शब्द से
(D) अन्य

-------------------------------------------------------------
Answered By : Shivani(Top Voted)

Correct Option : (C) सिंधु शब्द से

आजकल हमारे देश का अधिकृत (official) नाम " भारत " अथवा '' इंडिया '' है | वैसे इसे प्राय: '' हिंदुस्तान '' भी कहा जाता है | हमारा देश उस भारतीय उपमहाद्वीप का अंग है , जिसमें आजकल भारत, पाकिस्तान, नेपाल, बंगलादेश, आदि देश समिमलित है | इनमें भारत देश विशालतम है | हमारे देश के आधुनिक नामों में " हिंदुस्तान " और " इंडिया " नामों की उत्पति सिन्धु शब्द से हुई है | "

Ynot App : को जरूर डाउनलोड करें इसमें आप उसमें आपको GS सीखने में और तैयारी करने में बहुत मदद मिलेगी | यह बहुत best तरीके से डिजाइन किया गया

Ynot   : GS  सुधारें  सभी Goverment Exams   के लिए

No comments:

Post a Comment

Search Any topic , section , query