जवाहरलाल नेहरू
जन्म सन् 1889 इलाहाबाद ( उ○ प्र○)
जवाहरलाल नेहरू का जन्म इलाहाबाद के एक संपन्न परिवार में हुआउनकी उच्च शिक्षा इंग्लैंड में हैरो तथा कैंब्रिज में हुई आगे चलकर देश के प्रथम प्रधान प्रधानमंत्री बने इनके कार्यकाल में भारत चाइना से युद्ध हारा था|
प्रमुख रचनाएं :
● मेरी कहानी (आत्मकथा)
● विश्व इतिहास की झलक
● हिंदुस्तान की कहानी
● पिता के पत्र पुत्री के नाम
● हिंदुस्तान की समस्याएं
● स्वाधीनता और उसके बाद
● राष्ट्रपिता
● भारत की बुनियादी एकता
● लड़खड़ाती दुनिया
_________________________________
सूर्यकांत त्रिपाठी निराला
सन् 1898 - 1961
जन्म : जिला मोदिनीपुर , महिषादल ( बंगाल )
बचपन का नाम : सूर्यकुमार
उन्होंने भारतीय प्रकृति और संस्कृति के विभिन्न रूपों का गंभीर चित्रण अपनी अपनी काव्य रचनाओं में किया है
प्रमुख काव्य कृतियां
● परिमल ● गीतिका ● अनामिका
● तुलसीदास ● कुकुरमुत्ता ● अणिमा
● नए पत्ते ● बेला ● अर्चना
● आराधना ● गीतगुंज ● भिक्षुक
● राम की शक्ति पूजा
● तुलसीदास
उपन्यास
● बिल्लेसुर बकरिहा
_________________________________
सच्चिदानंद हीरानंद वात्स्यायन ‘अज्ञेय’
सन् 1911 - 1987
जन्म : कुशीनगर , उत्तर प्रदेश
‘अज्ञेय’ ने कविता के साथ कहानी , उपन्यास , यात्रा वृतांत , निबंध , आलोचना आदि अनेक साहित्यिक विधाओं में लेखन कार्य किया है
प्रमुख पुरस्कार
● साहित्य अकादमी पुरस्कार
● भारत भारती सम्मान
● भारत ज्ञानपीठ पुरस्कार
प्रमुख रचनाएं
● शेखर-एक जीवनी ● नदी के द्वीप
● अपने अपने अजनबी उपन्यास
● अरे यायावर रहेगा याद
● एक बूंद सहसा उछली ( यात्रा वृतांत )
● त्रिशंकु
● आत्मने पद ( निबंध )
● विपधगा
● परंपरा
● कोठरी की बात
● शरणार्थी
● जयदोल
● ये तेरे प्रतिरूप
_________________________________
केदारनाथ सिंह
जन्म बलिया चकिया गांव ( उ○ प्र○)
उनकी कविता में रोजमर्रा के जीवन का अनुभव तथा बिंब विधान पर अधिक बल दिया है
पुरस्कार
● साहित्य अकादमी पुरस्कार
● मैथिलीशरण गुप्त राष्ट्रीय सम्मान
● कुमारन आशान
● व्यास सम्मान
● दयावती मोदी पुरस्कार
प्रकाशित काव्य संग्रह
● अभी बिल्कुल अभी
● जमीन पक रही है
● यहां से देखो
● अकाल में सारस
● उत्तर कबीर
● बाघ
● टॉलस्टॉय
● साइकिल
निबंध संग्रह
● मेरे समय के शब्द
● प्रतिनिधि कविताएं
● ताना बाना
____________________________
रघुवीर सहाय
( सन् 1929 -1990 )
रघुवीर सहाय ने काव्य रचना में पत्रकार दृष्टि का सर्जनात्मक उपयोग किया है | वह मानते हैं कि अखबार में छपी अनेक खबर के भीतर एक मानवीय पीड़ा छिपी रहती है |
कविता के अलावा उन्होंने रचनात्मक और विवेनात्मक गद्य भी लिखा है
पुरस्कार
● साहित्य अकादमी पुरस्कार
प्रमुख काव्य कृतियां
● सीढ़ियों पर धूप में
● आत्महत्या के विरुद्ध
● हंसो हंसो जल्दी हंसो
● लोग भूल गए हैं
______________________________
No comments:
Post a Comment