मेरठ मंडल
जिलों की संख्या - 6 : मेरठ , गाजियाबाद , बुलंदशहर , गौतम बुद्ध नगर , बागपत , हापुड़
_______________________________
जिला ( मेरठ )
मुख्यालय : मेरठ
उपनाम : कैंची नगर , क्रांति नगर
( सबसे पहले 1857 की क्रांति मेरठ से शुरू हुई थी )
मेला : नौचंदी मेला , सरधना मेला ( सरधना मेरठ )
संग्रहालय : राजकीय स्वतंत्रता संग्राम संग्रहालय
हवाई अड्डा : डॉ○ अंबेडकर हवाई अड्डा
प्रमुख स्थान :
● बेगम समरू निर्मित प्रसिद्ध चर्च
● पांडवों की राजधान ( हस्तिनापुर )
● दानतीर्थ ( तीर्थ कारों की जन्मभूमि )
संस्थान :
● सेंट्रल पोटैटो रिसर्च स्टेशन (केन्द्रीय आलू अनुसंधान संस्थान)
● इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ़ स्पेस एंड साइंस टेक्नोलॉजी
कृषि संस्थान :
● सरदार पटेल कृषि एव प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय ( मोटीपुरम )
राज्य स्तरीय संस्थान
● RAF - एकेडमी ऑफ पब्लिक ऑर्डर
● चौधरी चरण सिंह बाढ़ शोध केंद्र ● केंद्रीय चर्म अनुसंधान संस्थान ( चेन्नई की इकाई )
चिकित्सा संस्थान :
● लाला लाजपत राय स्मारक कॉलेज
.पक्षी विहार
● वन्यजीव पक्षी विहार
राष्ट्रीय राजमार्ग:
● राष्ट्रीय राजमार्ग -58
उद्योग :
● चीनी उद्योग
● गुड उद्योग
● भारत स्टील रोलिंग मिल
● ट्रांसफार्मर कारखाना
● कृषि संयंत्र कारखाना
● शराब उद्योग
● चमड़ा उद्योग
● कागज उद्योग
● कैंची उद्योग
● होजरी वस्त्र उद्योग
● खेल सामान लिमिटेड
● खेल उपकरण निर्माता ( नेल्को बस्टैग इंटरनेशनल कंपनी )
महोत्सव
● सरधना महोत्सव
_________________________________
जिला (गाजियाबाद)
मुख्यालय : गाजियाबाद
उपनाम : छोटी दिल्ली , उद्योग नगरी
प्रसिद्ध नगर : मोदीनगर , मुरादनगर
सिटी : टोनिका सिटी
हवाई अड्डा : हिंडन हवाई अड्डा
प्रमुख उद्योग :
● चीनी उद्योग
● इस्पात उद्योग
● ऑटोमोबाइल उद्योग
● भारत इलेक्ट्रॉनिक उद्योग
● कांच उद्योग
● बिस्कुट उद्योग
● साबुन उद्योग
● सिगरेट उद्योग
संस्थान :
● क्लॉथ ( कपड़ा ) रिसर्च इंस्टीट्यूट
● नेशनल बायोफर्टिलाइजर डेवलपमेंट सेंटर
● आलू अनुसंधान केंद्र ( बाबूगंज , गाजियाबाद )
_____________________________
बुलंदशहर
मुख्यालय : उन्नाव
kya baat hai ... very good information ...
ReplyDelete